फोटो गैलरी

Hindi News जल दस्युओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत हो: रूस

जल दस्युओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत हो: रूस

स के राष्ट्रपति दिमित्रि मेदवेदेव ने संदिग्ध जलदस्युआें के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय अदालत गठित करने का सुझाव दिया है। मेदेवेदेव ने अभियोजक जनरल यूरी चौका से टेलीकांफ्रेंसिंग के...

 जल दस्युओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत हो: रूस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

स के राष्ट्रपति दिमित्रि मेदवेदेव ने संदिग्ध जलदस्युआें के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय अदालत गठित करने का सुझाव दिया है। मेदेवेदेव ने अभियोजक जनरल यूरी चौका से टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि सभी संभावनाआें पर विचार किया जाना जरूरी है, जिसमें ऐसे मामलों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय अदालत का गठन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कई बार जलदस्यु जिस देश के नागरिक होते हैं उन देशों की सरकारें उनके खिलाफ कोई कारगर कार्रवाई नहीं करतीं और इस प्रकार वे ऐसे अपराधों को बढ़ावा देती हैं। रूस ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने सोमालिया के समुद्री तट के पास से जलदस्युआें की एक नौका पकड़ी है, जिस पर 2लोग सवार थे। लेकिन वह अभी तक यह फैसला नहीं कर पाया है कि इन लोगों के खिलाफ मामला कहां चलाया जाए। रूस उन देशों में शामिल है, जिसके युद्धक पोत विश्व के सबसे व्यस्त जलमार्ग से गुजरने वाले पोतों को सोमालिया के जलदस्युओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त लगा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें