फोटो गैलरी

Hindi News 5 माह से नेपाल को बिजली आपूर्ति ठप

5 माह से नेपाल को बिजली आपूर्ति ठप

ोसी बाढ़ के बाद टावरों के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले पांच माह से नेपाल को बिजली आपूर्ति ठप है। इसके कारण बिहार बिजली बोर्ड को हर माह दस करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो रहा है। बाढ़ के कारण नेपाल...

 5 माह से नेपाल को बिजली आपूर्ति ठप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोसी बाढ़ के बाद टावरों के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले पांच माह से नेपाल को बिजली आपूर्ति ठप है। इसके कारण बिहार बिजली बोर्ड को हर माह दस करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो रहा है। बाढ़ के कारण नेपाल में बिजली के 5 और बिहार प्रक्षेत्र में 3 टावर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। इससे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।ड्ढr नेपाल को बिजली बोर्ड से रोजाना 60 से 75 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती है। इससे बिजली बोर्ड को 10 से 12 करोड़ रुपए राजस्व की प्राप्त होती है। बिजली बोर्ड की मानें तो नेपाल को बिजली आपूर्ति बहाल होने में दो से तीन माह का समय और लग सकता है।ड्ढr ड्ढr बिहार से नेपाल को फारबिसगंज-कटैया-दोहाबी होकर बिजली की आपूर्ति होती है। बिहार के क्षेत्र में फारबिसगंज-कटैया के बीच 3 टावर गिर हैं। बिजली बोर्ड का दावा है कि इन्हें एक माह के अंदर दुरुस्त कर लिया जाएगा, लेकिन पेंच नेपाल के क्षेत्र में गिर टावरों को लेकर है। वहां कोसी नदी की धारा बदल जाने के कारण टावर स्थल नई धारा के ठीक बीच में आ गया है। इससे टावर का मेन फाउंडेशन भी ध्वस्त हो गया है। ऐसे में इंजीनियरों को नई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नेपाल का कहना है कि टावरों को दुरुस्त करने में उसे कम से कम दो माह का समय लगेगा। बिजली बोर्ड के प्रवक्ता एस.के. घोष ने बताया कि नेपाल ने सोमवार को बिहार बिजली बोर्ड को शीघ्र काम शुरू होने की सूचना दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें