फोटो गैलरी

Hindi News इमरान,लश्कर के खिलाफ एक और सबूत

इमरान,लश्कर के खिलाफ एक और सबूत

इमरान सज्जाद उर्फ अबू सामा, पुत्र मो.आÊाम, तहसील समाहानी,ोिला भुम्भीर, पीओके यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर। ओसामा बिन लादेन को अपना आदर्श मानने वाले इस आरोपित की तैयारी भारत में भी डब्ल्यूटीसी ौसा...

 इमरान,लश्कर के खिलाफ एक और सबूत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इमरान सज्जाद उर्फ अबू सामा, पुत्र मो.आÊाम, तहसील समाहानी,ोिला भुम्भीर, पीओके यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर। ओसामा बिन लादेन को अपना आदर्श मानने वाले इस आरोपित की तैयारी भारत में भी डब्ल्यूटीसी ौसा हमला करने की थी। उसका निशाना था मुंबई स्टॉक एक्सचों। इमरान ने सबाउद्दीन उर्फ सबा के साथ पोखरा (नेपाल) की खूबसूरत वादियों में खतरनाक साािश रची थी। यह खुलासा फहीम व सबाउद्दीन की पुलिस पूछताछ रिपोर्ट, रामपुर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर हमले में दाखिल चराशीट और एटीएस सूत्रों से मिलीोानकारी से होता है। भारत में आतंक फैलाने में लश्कर की भूमिका साबित करने में इमरान एक और बड़ा सबूत साबित हो सकता है।ड्ढr मुंबई पुलिस की टीम इमरान को लेोाने के लिए लखनऊ पहुँच चुकी है। मंगलवार को उसे ट्राािंट रिमांड के लिए अदालत में पेश कियाोाएगा।ड्ढr इमरान,ोगह के साथ ही नाम और ोष बदलने में माहिर है। अबू सामा, आय मल्होत्रा और असद वगैरह उसी के नाम हैं। चराशीट के पेा - 72 पर यह Êिाक्र है कि फहीम, इमरान व सबा को निर्देश और प्रशिक्षण लश्कर के ट्रेनरोकी उर रहमान, अबू तलहा, अबू मुाम्मिल, हाफिा सईद और अबू यूसुफ आदि से मिलते थे। खुफिया सूत्र बताते हैं कि मुंबई में इसका सबसे बड़ा निशाना मुंबई स्टॉक एक्सचों था। इमरान और सबा चाहते थे कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की तरह मुंबई स्टॉक एक्सचों पर हमला कर पूरी दुनिया में आतंक और कारोबारी तबाही फैलाईोाए। वह रामपुर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमले के बाद पोखरा पहुँचा और वहीं उसने यह साािश रची। हमले से पहले वर्ष 2007 में भी वह पोखरा के कई होटलों में अलग-अलग नामों से करीब तीन महीने तक रुका था। सबाउद्दीन से इमरान की पहली मुलाकात काठमांडू मेंोुलाई 2007 में हुई।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें