फोटो गैलरी

Hindi News 13 हचाार सिपाहियों की बहाली होगी

13 हचाार सिपाहियों की बहाली होगी

राज्य में करीब 13 हजार सिपाहियों की बहाली होगी। खास बात यह है कि सिपाहियों की बहाली अब केन्द्रीय चयन बोर्ड से होगी। राज्य सरकार ने बोर्ड का गठन कर दिया है। अगले छह महीने में बहाली की प्रक्रिया पूरी...

 13 हचाार सिपाहियों की बहाली होगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में करीब 13 हजार सिपाहियों की बहाली होगी। खास बात यह है कि सिपाहियों की बहाली अब केन्द्रीय चयन बोर्ड से होगी। राज्य सरकार ने बोर्ड का गठन कर दिया है। अगले छह महीने में बहाली की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है। राज्य सरकार पहली बार सिपाही की बहाली में नया प्रयोग भी करगी। इसके तहत बीएमपी और जिला पुलिस बल के लिए एक साथ परीक्षा होगी। मेरिट के आधार पर यह तय होगा कि किसे बीएमपी और किसे जिला पुलिस बल में बहाल करना है।ड्ढr ड्ढr एडीजी (मुख्यालय) नीलमणि के अनुसार सिपाही की बहाली के लिए सरकार ने आईजी सुनीत कुमार की अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन बोर्ड का गठन कर दिया है। इसके अलावा डीआईजी सेंट्रल रंज जी.एस.गंगवार, डीआईजी बेतिया प्रीता वर्मा तथा पूर्णिया के एसपी नैयर हसनैन खान को बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। बोर्ड का अलग कार्यालय होगा। इसके लिए हार्डिग रोड में दो भवन की व्यवस्था की जा रही है। एडीजी के अनुसार करीब 12,877 सिपाहियों की नियुक्ित होनी है। इनमें से 2627 पद बैकलॉग के हैं।ड्ढr ड्ढr बैकलॉग से जुड़ी रिक्ितयों का विज्ञापन निकाला जा चुका है और बाकी पदों के लिए जल्द ही विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। उत्तर पुस्तिका कम्प्यूटराइज्ड होगी और उसका मूल्यांकन भी उसी तर्ज पर होगा। सिपाही बहाली में पारदर्शिता के मद्देनजर केन्द्रीय चयन बोर्ड का गठन किया गया है। अभी तक जिला स्तर पर गठित बोर्ड के माध्यम से ही सिपाहियों की बहाली होती रही है। अधिकारियों का मानना है कि बोर्ड के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित होने पर समय की भी बचत होगी और अधिक पारदर्शिता भी बरती जा सकेगी।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें