फोटो गैलरी

Hindi News दुमका में गुरुजी के घर सन्नाटा

दुमका में गुरुजी के घर सन्नाटा

तमाड़ के चुनाव परिणाम के बाद दुमका में गुरुजी के आवास पर सन्नाटा पसर गया है। यहां बाहरी कैंपस में झामुमो सुप्रीमो का एक बड़ा सा होर्डिग दीवार के सहार टिका हुआ है। तमाड़ में मुख्यमंत्री जीतते, तो शहर...

 दुमका में गुरुजी के घर सन्नाटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तमाड़ के चुनाव परिणाम के बाद दुमका में गुरुजी के आवास पर सन्नाटा पसर गया है। यहां बाहरी कैंपस में झामुमो सुप्रीमो का एक बड़ा सा होर्डिग दीवार के सहार टिका हुआ है। तमाड़ में मुख्यमंत्री जीतते, तो शहर में विजय जुलूस निकलता। पर चुनाव परिणाम ने झामुमो कार्यकर्ताओं को निराश कर दिया है। पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता कहीं नजर नहीं आ रहा है। दूरभाष पर पार्टी के केंद्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि गुरुजी मास लीडर हैं। इस हार से उनकी सेहत पर असर नहीं पड़ेगा, पर पार्टी को इस हार से झटका लगा है। इसकी समीक्षा होगी। शहर के खिजुरिया मुहल्ले में ही गुरुजी आवास से ठीक सटे जिला झामुमो का कार्यालय सूना पड़ा है। शिबू सोरन के आवास पर तो चार-पांच सुरक्षाकर्मी भी हैं, पर पार्टी कार्यालय में तो एक आदमी नहीं है। गुरुजी का आवास उनके लंबे राजनीतिक जीवन के कई महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव का गवाह रहा है। वह जब भी किसी सफलता के पायदान पर चढ़े, खिजुरिया का यह आवास ढोल-मांदर बजाते समर्थकों की भीड़ से अट गया। पिछली बार जब शिबू सोरन सीएम बने, तो यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। आज जब श्री सोरन तमाड़ का उपचुनाव हार गये हैं, तो इस आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें