फोटो गैलरी

Hindi News पगड़ी बांधी, खिलाया चिकेन बिरयानी

पगड़ी बांधी, खिलाया चिकेन बिरयानी

मुहर्रम के अवसर पर कई सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने स्वागत शिविर लगाकर जुलूस का स्वागत किया। लेक रोड स्थित आर्यन हेल्प लाइन द्वारा स्वागत शिविर लगाया गया। शिविर में सभी खलीफाओं के अलावा डिप्टी मेयर...

 पगड़ी बांधी, खिलाया चिकेन बिरयानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुहर्रम के अवसर पर कई सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने स्वागत शिविर लगाकर जुलूस का स्वागत किया। लेक रोड स्थित आर्यन हेल्प लाइन द्वारा स्वागत शिविर लगाया गया। शिविर में सभी खलीफाओं के अलावा डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। आर्यन के अध्यक्ष मो खालिद, मो टिंकू, गुड्डन, राजू, सूरा, फिरो, मो फिरो, सज्जाद, इसलाम, मिस्टर, बंटी, मोहसिन, अमून समेत कई लोग मौजूद थे। डेली मार्केट दुकानदार समिति राइन पंचायत, द्वारा लेक रोड में शिविर लगाया गया। मौके पर पंचायत के अध्यक्ष एनामुल हक, मो शमीम, आफताब खलील, अनवर अली, अकील, हसरूद्दीन, महफूा, रियाज, समद आदि अन्य लोग मौजूद थे। मोजाहिद नगर द्वारा लगाये गये शिविर में अखाड़ा के लोगों के लिए चिकेन बिरयानी की व्यवस्था की गयी थी। शुएब बब्लू, मो परवेज आदि लोग शिविर में उपस्थित थे। पार्षद राजेश गुप्ता ने फिरायालाल चौक के पास स्वागत शिविर लगाया। इधर सेंट्रल मुहर्रम इस्तकबालिया कमेटी द्वारा शिविर लगाया गया। मो शकील, मो शमीम, मो मकसूद, जबीउल्लाह, शारिक आदि अन्य लोग उपस्थित थे। नौजवान संघर्ष मोरचा के मो इमरान, मो आसिफ, परवेज, लालू, शमीम, मुश्ताक, कोला गद्दी आदि द्वारा मेन रोड में शिविर लगाया गया। भाजपा महावीर मंडल, झाजम, नंबर एक टेम्पो पड़ाव मेन रोड में भी स्वागत शिविर लगाया गया। झारखंड रूरल मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मेन रोड में शिविर लगाया गया। शिविर में अखाड़ाधारियों का स्वागत किया गया। मौके पर डॉ अली इमाम, डॉ केपी अहमद आमिर सुहैल, डॉ जसीम, मो एहसान, डॉ जेडी मिश्रा, जावेद खान उपस्थित थे। इधर झाजमं की जिला इकाई ने मुहर्रम के अवसर पर टैक्सी स्टैंड के पास सहायता शिविर लगाया। मंच के जिलाध्यक्ष सुनील शाहदेव के नेतृत्व में लगाये गये शिविर में चना, शरबत और पेयजल की व्यवस्था की गयी थी। मंच के नगर अध्यक्ष दीपू सिन्हा, पार्षद असलम भाई, महबूब आलम, आरिफ कमर, शाहिद भाई, अब्दुल नासिर, अब्दुल बाविद आदि ने जुलूस में शामिल लोगों के बीच चना, शरबत आदि बांटे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें