फोटो गैलरी

Hindi News मैथिली को बढ़ावा देने पर चर्चा

मैथिली को बढ़ावा देने पर चर्चा

हरमू के पटेल सामुदायिक भवन में झारखंड मैथिली मंच के तत्वावधान में मैथिली सम्मान दिवस समारोह मनाया गया। समारोह की शुरुआत गोसाउनिक गीत के साथ शुरु हुई। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन भारद्वाज...

 मैथिली को बढ़ावा देने पर चर्चा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हरमू के पटेल सामुदायिक भवन में झारखंड मैथिली मंच के तत्वावधान में मैथिली सम्मान दिवस समारोह मनाया गया। समारोह की शुरुआत गोसाउनिक गीत के साथ शुरु हुई। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन भारद्वाज को शॉल एवं पाग पहनाकर सम्मानित किया गया।ड्ढr कार्यक्रम के प्रथम सत्र में श्री भारद्वाज ने मैथिली साहित्य पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जमशेदपुर से आये साहित्यकार अशोक अविचल की पुस्तक ‘हमरा देशक भाग में’ का लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में मैथिली के साहित्यकार सियाराम झा सरस की काव्य कृति ‘थोड़े आगि थोड़े पानि’ का लोकार्पण किया गया। इन कार्यक्रमों के बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया।ड्ढr मंच के उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा एवं प्रेमचंद झा ने मंच के सांगठनिक स्वरूप की राज्यस्तरीय आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। उधर अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद ने भी हरमू स्थित अपने कार्यालय में मैथिली भाषा सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ गुणेश्वर झा ने की।ड्ढr इस अवसर पर गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि स्कूलों में मैथिली की पढ़ाई के लिए समाज को संगठित होकर प्रयास करना चाहिए।ड्ढr इस मौके पर लेखानंद झा, अजय झा, अमरनाथ झा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें