फोटो गैलरी

Hindi News टीवीएनएल के विस्तारीकरण की योजना को सहमति

टीवीएनएल के विस्तारीकरण की योजना को सहमति

राज्य में अभूतपूर्व बिजली संकट को देखते हुए सरकार ने टीवीएनएल (तेनुघाट विद्युत निगम लि.) के विस्तारीकरण की नयी योजना को अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। 18 मई को होनेवाली बोर्ड की बैठक में इस पर अंतिम...

 टीवीएनएल के विस्तारीकरण की योजना को  सहमति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में अभूतपूर्व बिजली संकट को देखते हुए सरकार ने टीवीएनएल (तेनुघाट विद्युत निगम लि.) के विस्तारीकरण की नयी योजना को अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। 18 मई को होनेवाली बोर्ड की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। बैठक में ही विस्तारीकरण की पुरानी योजना रद्द करने को भी मंजूरी दी जायेगी।ड्ढr सरकार द्वारा विलंब से इस योजना पर निर्णय लेने के कारण 1200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। टीवीएनएल अब 500 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित करगा। पहले 210 मेगावाट की तीन यूनिट लगनी थीं। इसे द्वितीय चरण में जून 2006 में और तृतीय चरण में 500 मेगावाट की एक इकाई को जुलाई 200में स्थापित कर बिजली आपूर्ति शुरू करनी थी।ड्ढr द्वितीय चरण में 500 गुणा 2 यूनिट को लिया जा रहा है। वर्ष 2006 में 3.60 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट खर्च था, जो अब बढ़कर 4.80 करोड़ रुपये हो गया है। नयी योजना पर अब 4800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार को 30 प्रतिशत खर्च की राशि वहन करनी है, जबकि 70 प्रतिशत राशि टीवीएनएल को अपने संसाधनों से इंतजाम करना है।ड्ढr टीवीएनएल को विस्तारीकरण योजना के लिए तीन कोल ब्लॉक भी मिले हैं। कोयले के उत्पादन होने में विलंब से कोयला मंत्रालय द्वारा कोल ब्लॉकों के आबंटन को रद्द करने की चेतावनी भी मिल चुकी है। 210 गुणा 3 की पुरानी योजना काम कराने वाली कंपनियों की आपसी खींचतान और राजनीतिक कारणों से पूरी नहीं हो सकी। अब उसे रद्द करने की स्थिति आ गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें