फोटो गैलरी

Hindi News विद्युत तार के चपेट में आने से 22 की मौत 25 घायल

विद्युत तार के चपेट में आने से 22 की मौत 25 घायल

बिहार में सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव के निकट मंगलवार को एक बस पर उच्चशक्ित के विद्युत तार के अचानक टूट कर गिर जाने से कम से कम 22 व्यक्ितयों की झुलसकर मौत हो गई तथा 23 घायल...

 विद्युत तार के चपेट में आने से 22 की मौत 25 घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव के निकट मंगलवार को एक बस पर उच्चशक्ित के विद्युत तार के अचानक टूट कर गिर जाने से कम से कम 22 व्यक्ितयों की झुलसकर मौत हो गई तथा 23 घायल हो गए। मौके पर कैंप कर रहे पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र मांझी ने बताया कि सीतामढ़ी के पुपरी से मुजफ्फरपुर आ रही एक निजी बस जब शरीफरपुर गांव के निकट से गुजर रही थी तभी 11 हजार वोल्ट की उच्चशक्ित का विद्युत तार टूटकर बस पर गिर पड़ा। तार के गिरने से बस में आग लग गई और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मांझी ने बताया कि इसके बाद यात्रियों ने जान बचाने के लिए बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन बस के मुख्य प्रवेश द्वार के निकट तार के लगे होने के कारण 22 यात्रियों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई तथा 23 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि अभी तक जिन मृतकों की पहचान की गई है उनमें दीपा, मंडल, कार्तिक, महतो, नागेन्द्र, प्रसाद, मोहम्मद, सलमान, सदा, खातून, मोहम्मद, सलेमान,कंचन कुमारी, घनश्याम मिश्रा और मीरा कुमारी शामिल है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आग के कारण झुलसे लोग एक दूसरे से इस तरह चिपक गए जिससे उनकी पहचान करने में काफी मुश्किल हो रही है। घायलों को तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकटवर्ती प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें