फोटो गैलरी

Hindi News सीआईए के विवादास्पद अधिकारी को अहम पद

सीआईए के विवादास्पद अधिकारी को अहम पद

अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित बराक आेबामा ने सीआईए के मुखर एवं विवादास्पद पूर्व अधिकारी जॉन ब्रेनन को व्हाइट हाउस का आतंकवाद निरोधक सलाहकार नियुक्त किया है। आेबामा ने शुक्रवार को कहा कि 25 वर्षो तक...

 सीआईए के विवादास्पद अधिकारी को अहम पद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित बराक आेबामा ने सीआईए के मुखर एवं विवादास्पद पूर्व अधिकारी जॉन ब्रेनन को व्हाइट हाउस का आतंकवाद निरोधक सलाहकार नियुक्त किया है। आेबामा ने शुक्रवार को कहा कि 25 वर्षो तक देश की खुफिया एजेंसी से जुड़े रहे ब्रेनन को अमेरिका की सुरक्षा के बारे में काफी लंबा तजुर्बा है। वर्ष 2005 में सीआईए छोड़ने के बाद से ब्रेनन अपने लेखों के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने ईरान के साथ सीधे संपर्क स्थापित करने और कट्टरपंथी छापामार संगठन हिबुल्ला को लेबनान की राजनीतिक मुख्यधारा से जोड़ने की वकालत की है। आेबामा ने व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्िलंटन के चीफ ऑफ स्टाफ रहे लियोन पेनेटा को सीआईए का नया निदेशक नियुक्त किया है, जबकि नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक पद की जिम्मेदारी एडमिरल (सेवानिवृत्त) डेनिस ब्लेयर को सौंपी गई है।ड्ढr ड्ढr ये दोनों अधिकारी खुफिया तंत्र से संबंद्ध नहीं हैं, जिससे यह बात परिलक्षित होती है कि आेबामा दुनियाभर में बदनाम देश की खुफिया एजेंसियों की छवि सुधारने के लिए कितने संजीदा हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें