फोटो गैलरी

Hindi News गाजा पर हमले जारी, अब तक 801 मरे

गाजा पर हमले जारी, अब तक 801 मरे

गाजा पट्टी इलाके में फिलिस्तीन के हमास उग्रवादियों के खिलाफ इजरायल की ताजा सैन्य कार्रवाई में शुक्रवार रात 40 लोगों की मौत के साथ इस संघर्ष में अब तक मरने वालों की तादाद 801 तक पहुंच गई है। गाजा...

 गाजा पर हमले जारी, अब तक 801 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजा पट्टी इलाके में फिलिस्तीन के हमास उग्रवादियों के खिलाफ इजरायल की ताजा सैन्य कार्रवाई में शुक्रवार रात 40 लोगों की मौत के साथ इस संघर्ष में अब तक मरने वालों की तादाद 801 तक पहुंच गई है। गाजा के आपात सेवा विभाग के प्रमुख मुवैया हसनीं ने संवाददाताआें को बताया कि इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 801 तथा घायलों की तादाद 3300 हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में 230 बच्चे तथा औरतें शामिल हैं। उधर गाजा में संघर्ष विराम की बार-बार अपील करने के बावजूद इजरायल के ध्यान नहीं देने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने निराशा व्यक्त की है। सत्ताईस दिसंबर से गाजा में शुरू हुई इजरायली सेना के टैंकों और वायु सेना की कार्रवाई में सैंकड़ों मकान, सरकारी इमारतें, मस्जिदें सुरक्षा प्रतिष्ठान नष्ट हो चुके हैं। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम खत्म होने के बाद इजरायल की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें