फोटो गैलरी

Hindi News कल्याण विभाग : अगले वित्त वर्ष के लिए 290 करोड़ का बजट प्रस्ताव

कल्याण विभाग : अगले वित्त वर्ष के लिए 290 करोड़ का बजट प्रस्ताव

ल्याण विभाग ने आगामी वित्तीय वर्ष 2000 के लिए प्लान मद में 20 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव दिया है। बजट प्रस्ताव को विकास आयुक्त ने स्वीकृति दे दी है। वहीं नन प्लान के लिए लगभग 0 करोड़ रुपये का बजट...

 कल्याण विभाग : अगले वित्त वर्ष के लिए 290 करोड़ का बजट प्रस्ताव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ल्याण विभाग ने आगामी वित्तीय वर्ष 2000 के लिए प्लान मद में 20 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव दिया है। बजट प्रस्ताव को विकास आयुक्त ने स्वीकृति दे दी है। वहीं नन प्लान के लिए लगभग 0 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव है। पिछले वित्तीय वर्ष में योजना मद में 250 करोड़ रुपये का बजट था। 250 करोड़ में से अबतक 135 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, शेष 115 राशि दो महीने में खर्च किये जायेंगे। इस वर्ष कोई नयी योजना नहीं ली गयी है। झारखंड प्रदेश चिकित्सा मंच की बैठकड्ढr रांची। प्रदेश चिकित्सा मंच की बैठक डोरंडा में हुई। इसमें मंच के लिए स्थायी ऑफिस तथा कोष की व्यवस्था का निर्णय लिया गया। मंच बेड़ो में शीघ्र चिकित्सा शिविर लगायेगा। बैठक में आरके सरावगी, निर्भय कुमार सिंह, सीमा शर्मा, मीरा जायसवाल, डा कमलेश सिंह, इंदर जुल्का, रामरतन सर्राफ, राजकुमार केडिया और योगेश गंभीर उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें