फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबरें

संक्षिप्त खबरें

आइआइसीएम में इंप्लाइज यूनियन की हड़ताल स्थगितड्ढr रांची। प्रबंधन, ठेकेदार से वार्ता के बाद आइआइसीएम इंप्लाक्ष यूनियन ने पांच फरवरी तक हड़ताल स्थगित कर दी। कहा कि इस अवधि तक मांगें पूरी नहीं होने पर...

 संक्षिप्त खबरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आइआइसीएम में इंप्लाइज यूनियन की हड़ताल स्थगितड्ढr रांची। प्रबंधन, ठेकेदार से वार्ता के बाद आइआइसीएम इंप्लाक्ष यूनियन ने पांच फरवरी तक हड़ताल स्थगित कर दी। कहा कि इस अवधि तक मांगें पूरी नहीं होने पर बिना नोटिस दिये श्रमिक हड़ताल पर चले जायेंगे। अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि इसमें सफाई कर्मचारियों के लिए श्रम मंत्रालय द्वारा जारी न्यूनतम वेतन आदेश लागू करने, सभी श्रमिकों का बीमा कराने, वर्ष 2007-08 के अर्जित अवकाश का पैसा जनवरी-फरवरी के वेतन में देने, दो कर्मियों की पुनर्बहाली पर शीघ्र कार्रवाई करने एवं सालाना इंक्रीमेट बढ़ाने पर सहमति बनी। समझौते पर नूर आलम, एसएन सिंह, एनके ओझा ने हस्ताक्षर किये।ड्ढr कोयला राज्य मंत्री की रिव्यू मीटिंग का बहिष्कारड्ढr रांची।कोयला मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अशोक यादव ने सीएमपीडीआइ में आहूत केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री संतोष बागड़ोदिया की रिब्यू मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री व्यक्ितगत कार्यक्रम में भाग लेने आते हैं। इसे ऑफिशियल टूर बनाने के उद्देश्य से रिब्यू की औपचारिकता निभाते हैं। इससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान होता है। कामगारों के वेतन समझौते को भी उन्होंने ही लटकाकर रखा था। उक्त बैठक में सभी यूनियनों के प्रतिनिधि को भी बुलाया गया था।ड्ढr आज रैली निकाल प्रदर्शन करगा सीकेएसड्ढr रांची। सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ 12 जनवरी को सीसीएल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करगा। संघ के मंत्री एसएन सिंह ने बताया कि सभी एरिया के सदस्य पहले रांची कॉलेज स्थित मैदान में जमा होंगे। वहां से रैली की शक्ल में कचहरी होते हुए दरभंगा हाउस पहुंचेंगे। मांगों में जेसीसी, वेलफेयर, सेफ्टी में संगठन को उचित प्रनिधित्व देना, क्षेत्रीय कल्याण समिति के निर्णय पर क्षेत्रों में काम करना, उच्च पदों पर कार्यरत कामगारों को नियमित करना, ऑफिस एवं कालोनी के सफाई की उचित व्यवस्था करना, अस्पतालों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करना, माइंस में जाने वालों की पहचान करना, आउटसोर्सिग बंद करना, रिटायर्ड कामगारों को पेंशन सहित अन्य देय का भुगतान अगले माह करना आदि शामिल है। उन्होंने इसमें हाारों कामगारों के शामिल होने का दावा किया।ड्ढr 15 की बैठक स्थगितड्ढr रांची। कोयला अधिकारियों के पे एंड पक्र्स पर कोलकाता में 15 जनवरी को होनेवाली बैठक स्थगित कर दी गयी। यह कोल इंडिया और सीएमओएआइ के बीच होनी है। इसकी संभावित तिथि 21 जनवरी रखी गयी है। संगठन के सीसीएल के संयुक्त महासचिव एके सिंह ने बताया कि मांगें प्रबंधन को भेज दी है। बैठक में इसपर चर्चा होनी है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें