फोटो गैलरी

Hindi News नैनो को गुजरात लाकर मूर्खता नहीं की : टाटा

नैनो को गुजरात लाकर मूर्खता नहीं की : टाटा

चौथे वाइब्रेंट गुजरात इनवेस्टर्स समिट 200में कुमारमंगलम बिरला, मुकेश अंबानी ,के वी कामथ ,कैप्टन गोपीनाथ ,शशि रुइया जसी औद्योगिक हास्तियों और 40 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में टाटा समूह के...

 नैनो को गुजरात लाकर मूर्खता नहीं की : टाटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चौथे वाइब्रेंट गुजरात इनवेस्टर्स समिट 200में कुमारमंगलम बिरला, मुकेश अंबानी ,के वी कामथ ,कैप्टन गोपीनाथ ,शशि रुइया जसी औद्योगिक हास्तियों और 40 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने कहा कि नैनो को पश्चिम बंगाल से गुजरात लाकर हमने किसी तरह की कोई मूर्खता नहीं की। रतन टाटा ने यहां साइंस सिटी में समिट के उद्घाटन सत्र में कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ स्वार्थी लोग हमारी तरक्की में बाधा डाल रहे थे लेकिन गुजरात आकर हमने अलग किस्म का अनुभव हासिल किया। जहां देश के दूसेर राज्यों में परियोजनाओं की मंजूरी में महीने लग जाते हैं वहीं नैनो के लिए मंजूरी हमें तीन दिन के अंदर मिली और यह साबित हो गया कि उद्योग-धंधों के मामले में गुजरात अन्य प्रदेशों से आगे है। उन्होंने कहा कि 2007 के समिट में हमने कहा था कि जो गुजरात में निवेश नहीं करता वह मूर्ख है लेकिन नैनो के गुजरात आने के बाद मैं यह बेलाग रूप से कहना चाहूंगा कि नैनो को गुजरात लाकर मैंने कोई मूर्खता नहीं की है। समिट के पहले ही दिन 444 एमओयू पर दस्तखत किए गए जो सात लाख 48 हाार 0 करोड़ रुपए निवेश के लिए है और इन निवेश प्रस्तावों से प्रदेश में आठ लाख से अधिक लोगों के लिए रोगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। निवेश प्रस्ताव करने वालों में आदित्य बिरला समूह, टाटा समूह ,ओएनजीसी, एसबीआई,वीडियोकॉन ग्रुप ,एसीसी, अडानी,एस्सार और एलएण्ड़टी प्रमुख हैं। देसी-विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में निवेश संबंधी चर्चा के बीच सत्यम का भी जिक्र आया। यह चर्चा किसी भारतीय ने नहीं बल्कि सिंगापुर के विदेश मंत्री जनुल अबीदीन रशीद ने की। उन्होंने कहा कि सत्यम घोटाले से निपटने में भारत सरकार ने जो त्तत्परता दिखाई है वह सराहनीय है । मुख्यमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट भारत के राज्यों के लिए ही नहीं बल्कि विकसित देशों के लिए मिसाल है और यदि हम कम जोखिम, सतर्कता, कम लागत और दक्षता को मूलमंत्र मान कर चलें तो वैश्विक मंदी पर काबू पाने में कामयाब हो सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें