फोटो गैलरी

Hindi News इंफोसिसने दिखाया16.41 अरब का शुद्ध लाभ

इंफोसिसने दिखाया16.41 अरब का शुद्ध लाभ

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसम्बर) में 16.41 अरब रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। मंगलवार को देश के...

 इंफोसिसने दिखाया16.41 अरब का शुद्ध लाभ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसम्बर) में 16.41 अरब रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। मंगलवार को देश के शेयर बाजारों के लिए जारी अधिसूचना में कंपनी ने कहा कि यह राशि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33.3 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 57.86 अरब रुपये रहा जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 35.5 फीसदी अधिक है। मौजूदा वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी करोबार में और तेजी आने के साथ इसका लाभ 21552 करोड़ से लेकर 21757 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान कंपनी की आय भी 54रोड़ से 56रोड़ के बीच रहने की आशा है। इस दौरान कंपनी के शेयर भी 26.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 102.पए प्रति शेयर तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी के सीआेडी ने बताया कि तीसरी तिमाही में कंपनी ने तीस नई ग्राहक कंपनियां भी बनाईं और उसके कर्मचारियांे की संख्या भी बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई। कंपनी प्रबंधन बोर्ड के मुताबिक कंपनी ने अपने करोबार का स्तर सुधारने और उत्पादन बढ़ाने के इरादे से कर्मचारियों के प्रशिक्षण में यादा खर्च को अहमियत दी। तीसरी तिमाही में कंपनी ने देश के अलावा अमेरिका में भी 25 पेटेंटों के लिए आवेदन किए इसके साथ ही दोनों देशों में कंपनी के लंबित पड़े पेटेंट आवेदनों की संख्या तीन सौ के करीब पहुंच चुकी है। कपंनी के मुताबिक उसके उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के कारण बैंक और वित्तीय संस्थान उसे बेहिचक नई परियोजनाआें का ठेका देने के लिए आगे आए हैं। कंपनी ने इस दौरान बेहतर ग्राहक सेवा और ज्ञान प्रबंधन के लिए वेंटेज पेरेंटस और सिग्मा एंड बिजनेस इंप्रूवमेंट पुरस्कार भी जीते। उधर इंफोसिस के तरफ से यह कहा गया कि सत्यम कंपनी के घोटाले से हमारी कंपनी के बिजनेस में किसी भी प्रकार की गिरावट नहीं हुई है, लेकिन व्यापार का माहौल वैश्विक मंदी के कारण अभी भी चुनौतीपूर्ण है। इंफोसिस के चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी एसडी शीबुलाल ने कहा कि अमेरिकी सेंसेक्स नैसडेक में नामित इंफोसिस के आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट में किसी भी प्रकार के निरस्तीकरण को नहीं देखा जा रहा, लेकिन निवेशक निर्णय लेने में काफी देर करते हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें