फोटो गैलरी

Hindi News वाम का समर्थन लेने पर कांग्रेस से कुट्टी: ममता

वाम का समर्थन लेने पर कांग्रेस से कुट्टी: ममता

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाने के लिए यदि कांग्रेस ने वाम दलों का समर्थन लिया तो वे कांग्रेस से संपर्क तोड़ लेंगी। उन्होंने कहा कि...

 वाम का समर्थन लेने पर कांग्रेस से कुट्टी: ममता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाने के लिए यदि कांग्रेस ने वाम दलों का समर्थन लिया तो वे कांग्रेस से संपर्क तोड़ लेंगी। उन्होंने कहा कि जहां माकपा रहेगी, वहां तृणमूल के रहने का सवाल ही नहीं उठता। वैसे ममता का मानना है कि कांग्रेस को वाम दलों का समर्थन लेने की नौबत नहीं आएगी। कांग्रेस वाम दलों के समर्थन के बगैर सरकार बनाने में सफल होगी। यह पूछे जाने पर कि केंद्र में मंत्री बनने का प्रस्ताव आने पर क्या उसे कबूल करंगी, ममता ने कहा कि ससम्मान प्रस्ताव आने पर वे इस पर विचार करंगी। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में ममता ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक दल है और उससे अब वे कोई संपर्क नहीं रखेंगी।ड्ढr ड्ढr सीबीआई ने जार्ज फर्नान्डीस से पूछताछ कीड्ढr नई दिल्ली (वार्ता)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विवादास्पद बख्तरबंद रिकवरी वाहन (आर्मर्ड रिकवरी व्हेकिल) सौदे मामले में पूर्व रक्षा मंत्री एवं राजग के संयोजक जार्ज फर्नान्डीस से पूछताछ की है। राजग सरकार के कार्यकाल अक्तूबर 2000 में हुए इस सौदे में 51 करोड़ रुपए के घपले के आरोप के बाद सीबीआई ने आज से तीन साल पूर्व श्री फर्नान्डीस के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई के प्रवक्ता एवं अतिरिक्त महानिदेशक हर्षमाल ने मंगलवार को यहां इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सीबीआई के एक दल ने कल श्री फर्नान्डीस के घर जाकर उनसे पूछताछ की। उन्होंने इस संबंध में और कुछ भी बताने से इंकार किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें