फोटो गैलरी

Hindi News संजय दत्त मामले में प्रिया दत्त पर बरसे अमर

संजय दत्त मामले में प्रिया दत्त पर बरसे अमर

समाजवादी पार्टी महासचिव अमर सिंह ने कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त के उस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया, जिसमें उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर उनके पिता सुनील दत्त जिंदा होते तो संजय दत्त के...

 संजय दत्त मामले में प्रिया दत्त पर बरसे अमर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी महासचिव अमर सिंह ने कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त के उस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया, जिसमें उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर उनके पिता सुनील दत्त जिंदा होते तो संजय दत्त के समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने के फैसले को कतई पसंद नहीं करते। सपा महासचिव अमर सिंह ने कहा कि सुनिल दत्त के जीवन काल में ही संजय दत्त एक बार समाजवादी पार्टी का प्रचार कर चुके हैं। गौरतलब है कि संजय दत्त के समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में प्रिया दत्त ने कहा कि अगर संजय इस तरह का फैसला लेते हैं तो उन्हें गहरी निराशा होगी, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संजय का व्यक्ितगत फैसला होगा। अमर सिंह ने कहा कि जब सुनील दत्त जिंदा थे तभी संजय दत्त ने सपा सांसद जया प्रदा के लिए उनकी संसदीय सीट उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रचार किया था। अगर ऐसा होता तो उन्हें तभी संजय दत्त को प्रचार करने से रोक देना चाहिए था। सपा महासचिव ने कहा कि जब कांग्रेस ने स्वर्गीय सुनील दत्त को जया प्रदा के खिलाफ प्रचार करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया था। अमर सिंह ने बताया कि सुनील दत्त ने उस समय कहा था कि वह बॉलीवुड की किसी भी हस्ती के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे फिर चाहे वह जया प्रदा हों या शत्रुघन सिंहा और हेमा मालिनी। अमर सिंह ने तो यहां तक कहा कि सुनील दत्त ने ही पहली बार संजय की उनसे मुलाकात कराई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें