फोटो गैलरी

Hindi News मंदी ने किया दुनिया की सबसे ऊंची टॉवर का काम ठप्प

मंदी ने किया दुनिया की सबसे ऊंची टॉवर का काम ठप्प

दुबई में निर्माणाधीन दुनिया के सबसे ऊंची टावर भी आर्थिक मंदी की शिकार हो गई है और इसका निर्माण कार्य एक वर्ष के लिए बंद कर दिया गया है। एक किलोमीटर ऊंची नखील टावर का काम अगली सूचना तक रोक दिया गया...

 मंदी ने किया दुनिया की सबसे ऊंची टॉवर का काम ठप्प
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दुबई में निर्माणाधीन दुनिया के सबसे ऊंची टावर भी आर्थिक मंदी की शिकार हो गई है और इसका निर्माण कार्य एक वर्ष के लिए बंद कर दिया गया है। एक किलोमीटर ऊंची नखील टावर का काम अगली सूचना तक रोक दिया गया है तथा इसमें लगे कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है। संयुक्त अरब अमीरात के दैनिक ‘द नेशनल’ ने नखील के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि नखील हार्बर और टॉवर का निर्माण कार्य 12 माह में शुरू होगा। नखील के एक परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस परियोजना से जुड़े कई कर्मचारियों की नौकरियां चली गईं है जिनमें कई भारतीय शामिल हैं क्योंकि अगले नोटिस तक काम रोक दिया गया है। करीब 270 हेक्टेयर में फैली इस परियोजना के तहत बीच में 200 मंजिला यह टावर बनाया जाना था जिसमें डेढ़ सौ लिफ्ट लगनी थीं। यह परियोजना चरणबद्ध तरीके से दस वर्षों में पूरी होनी थी। नखील ने पिछले वर्ष बताया था कि ट्रंप इंटरनेशनल होटल और टॉवर समेत उसकी प्रमुख परियोजनाआें के पूरा होने में विलंब होगा क्योंकि वैश्विक मंदी की मार के कारण उसने 500 नौकरियां खत्म कर दी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें