फोटो गैलरी

Hindi News चलते-फिरते किले में सफर करेंगे ओबामा

चलते-फिरते किले में सफर करेंगे ओबामा

अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए जो कार तैयार की गई है, वह सहसा ही मध्यकाल में भारत व यूरोप में राजाओं के किले की याद दिला जाती है। जी हां,...

 चलते-फिरते किले में सफर करेंगे ओबामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए जो कार तैयार की गई है, वह सहसा ही मध्यकाल में भारत व यूरोप में राजाओं के किले की याद दिला जाती है। जी हां, क्योंकि वह कार नहीं बल्कि एक चलता-फिरता किला है। ओबामा के लिए खास बनाई गई कार ‘केडिएक-1’ को ‘द बिस्ट’ नाम दिया गया है। इस कार का डिजाइन और मजबूती कुछ ऐसी है कि इसपर किसी भी प्रकार के बम धमाके व हमले का असर नहीं होगा। यहां तक की कार की टंकी भी पूरी तरह से सुरक्षित है। इस कार के चारों ओर तीन इंच मोटा स्टील लगाया गया है। कार के नीचे भी ऐसी ही स्टील की मोटी परत लगाई गई है। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए इसमें शॉटगन लगाए गए हैं। साथ ही जल्दी में कार को निकाल ले जाने के लिए उसमें आंसू गैस के गोले फेंकने का भी प्रबंध है। साथ ही इस कार में खून का भी प्रबंध किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति को बचाया जा सके। इतने सारे इंतजामों को लेकर चलने वाली किलेनुमा इस कार की गति 60 किमी प्रति घंटा होगी और यह 2 किमी में एक लीटर तेल खाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें