फोटो गैलरी

Hindi News मुलता के सात आतंकवादी गिरफ्तार

मुलता के सात आतंकवादी गिरफ्तार

असम के धुबरी क्षेत्र से पुलिस ने मुस्लिम यूनाइटेड लिबरेशन टाइगर्स आफ असम (मुलता) के सात दुर्दांत आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और बारुद बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त...

 मुलता के सात आतंकवादी गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

असम के धुबरी क्षेत्र से पुलिस ने मुस्लिम यूनाइटेड लिबरेशन टाइगर्स आफ असम (मुलता) के सात दुर्दांत आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और बारुद बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धुबरी और कोकराझार जिले के विभिन्न स्थानों पर छापा माकर इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बांग्लादेश की सीमा के समीप धुबरी इस्लामी आतंकवादियों का बड़ा केन्द्र है, जहां से घुसपैठ की गतिविधियों में आसानी रहती हैं। पुलिस ने धुबरी जिले से मुलता के अब्दुल रहमान को चापोरी से अब्दुल मजीद शेख को बिशेनबारी से, नजरुल इस्लाम को उतरी ठुकरीझारा पार्ट एक से, अखरुल जामां तालुकदार को खेताबागरा तथा हालिम अली और कामीजुद्दीन को फोलीमारी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में मुलता के आतंकवादी मोकीउल इस्लाम को कोकराझार के गोसाईगांव से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आतंकवादियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, दो हथगोले, एके 47 की गोलियां, चार खाली कारतूस, कुछ पेंसिल बैटरियां आेैर तार बरामद किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें