फोटो गैलरी

Hindi News सीट के दावे पर घमासान

सीट के दावे पर घमासान

भाजपाई सर्किल में पटनासाहिब अभी हॉटसीट है। इस लोकसभा सीट पर दावेदारी को लेकर तीन नेताओं के बीच का घमासान दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। तीनों एक ही जाति- कायस्थ से हैं। इस सीट पर इस जाति के मतदाताओं...

 सीट के दावे पर घमासान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपाई सर्किल में पटनासाहिब अभी हॉटसीट है। इस लोकसभा सीट पर दावेदारी को लेकर तीन नेताओं के बीच का घमासान दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। तीनों एक ही जाति- कायस्थ से हैं। इस सीट पर इस जाति के मतदाताओं की संख्या पलड़ा झुकाने-संतुलन बनाने की क्षमता रखती है। यहां से टिकट पाने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा आमने-सामने हैं। पिछली राजग सरकार में मंत्री रहे दोनों नेता अपने-अपने पक्ष में तर्को का ताल ठोक रहे हैं। तीसर उम्मीदवार आरके सिन्हा हैं। नए परिसीमन में यह सीट भाजपा के अनुकूल मानी जा रही है। पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति में अच्छी पैठ रखने वाले ये तीनों नेता दावेदारी को पुख्ता करने के लिए पटनासहिब क्षेत्र में घूम रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा तो चुनाव लड़ने की इच्छा भी जता चुके हैं। पेशे से वकील प्रसाद कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया तो नहीं जताते लेकिन इतना कहने से उनको गुरज नहीं है। केन्द्रीय नेतृत्व ने किसी के नाम की घोषणा नहीं की है। उम्मीदवारी तीसरा कोण बना रहे आरके सिन्हा का कहना है कि कोई ‘बाप की थाती’ तो कोई ‘फिल्मी ग्लैमर’ को भुना रहा है। वह तो अपनी काम की बदौलत दावा ठोक रहे हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें