फोटो गैलरी

Hindi News सचिन गुरु, मैं शिष्य : सहवाग

सचिन गुरु, मैं शिष्य : सहवाग

विरेन्दर सहवाग ने एक बार मजाक में कहा था कि उनके और सचिन तेंदुलकर के बीच एकमात्र अंतर उनका बैंक बैलेंस है। लेकिन विध्वंसकबल्लबाज ने मंगलवार को कहा कि वह मास्टर ब्लास्टर के आधे भी नहीं हैं। लंबाई और...

 सचिन गुरु, मैं शिष्य : सहवाग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विरेन्दर सहवाग ने एक बार मजाक में कहा था कि उनके और सचिन तेंदुलकर के बीच एकमात्र अंतर उनका बैंक बैलेंस है। लेकिन विध्वंसकबल्लबाज ने मंगलवार को कहा कि वह मास्टर ब्लास्टर के आधे भी नहीं हैं। लंबाई और शारीरिक बनावट के कारण विकट पर तेंदुलकर जस दिखन वाल सहवाग न अपन करियर की शुरुआत में ही कहा था, ‘हमार बीच एकमात्र अंतर हमारा बैंक बैलेंस है। इसमें मैं उनके आस-पास भी नहीं हूं।’ क्रिकट जगत के सबस आक्रामक बल्लबाजों में शुमार सहवाग न एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस करूंगा अगर उन्हें मर ‘गुरु’ के रूप में दखा जाए और मुझ उनके शिष्य के रूप में।’ भारत के नम्बर-वन टीम बनने और आईसीसी की ताजा रैंकिंग के बार में सहवाग ने कहा, मुझ लगता है कि भारत 2010 तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन करन वाली दुनिया की सर्वश्रष्ठ टीम बन पाएगी। निश्चित तौर पर इसके लिए अभी काफी काम करन की जरूरत है। आईसीसी सूची की बात करं ता हम सभी सचिन तेंदुलकर का इतना नीच रखन स निराश हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें