फोटो गैलरी

Hindi News सरकार से कुछ और आश्वासन चाहिए

सरकार से कुछ और आश्वासन चाहिए

र्मचारियों का एक गुट राज्य सरकार की तीन दिनों के अंदर काम पर लौटने की अपील के साथ-साथ सरकार से कुछ और आश्वासन चाहता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ पटना सेकट्रेरिएट इम्पलाइज ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि...

 सरकार से कुछ और आश्वासन चाहिए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

र्मचारियों का एक गुट राज्य सरकार की तीन दिनों के अंदर काम पर लौटने की अपील के साथ-साथ सरकार से कुछ और आश्वासन चाहता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ पटना सेकट्रेरिएट इम्पलाइज ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह हड़ताल तोड़ने को लेकर गंभीर नहीं है।ड्ढr ड्ढr सरकार की तीन दिनों के अंदर काम पर लौटने की अपील को फोरम ने आधा-अधूरा बताया और कहा कि काम पर लौटने वाले कर्मियों को हड़ताल अवधि के लिए देय वेतन की स्वीकृति के संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है। फोरम ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को 28 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है।ड्ढr ड्ढr फोरम के सच्चिदानंद सिंह, एस.जे. शौकत, टी.एन. पांडेय, सुनील कुमार, मो. दाउद, मो. मकसूद आलम ने पांच सूत्री मांगों को पूरा करने का सरकार से अनुरोध किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें