फोटो गैलरी

Hindi News ओरमांझी के दस प्रावि को उत्क्रमित मवि का दर्जा

ओरमांझी के दस प्रावि को उत्क्रमित मवि का दर्जा

शिक्षा विभाग ने ओरमांझी के 10 प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दर्जा प्रदान किया है। इसके लिए प्रति विद्यालय को 5.60 लाख रुपये प्रदान किया गया है। प्रखंड के जिन प्रावि को उत्क्रमित मवि...

 ओरमांझी के दस प्रावि को उत्क्रमित मवि का दर्जा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग ने ओरमांझी के 10 प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दर्जा प्रदान किया है। इसके लिए प्रति विद्यालय को 5.60 लाख रुपये प्रदान किया गया है। प्रखंड के जिन प्रावि को उत्क्रमित मवि बनाया गया है, उनमें प्रावि जिदू, प्रावि खटंगा, कमता, जाबाबेड़ा, कुल्ही, होचई, कुरुम, भुसुर, बरतुआ तथा प्रावि बनलोटवा शामिल हैं। इन विद्यालयों में बरतुआ और भुसुर को छोड़कर अन्य को भवन निर्माण के लिए पैसा भी दिया चुका है। इसके साथ ही अब ओरमांझी में उत्क्रमित मवि की संख्या 34 हो गयी है। इसके पूर्व प्रखंड में सिर्फ नौ मवि थे। सरकार ने पहले फेा में 15 विद्यालय तथा दूसर फेा में 10 विद्यालयों को उत्क्रमित मवि का दर्जा प्रदान किया है।ड्ढr ओरमांझी में खेल मैदान का भूमिपूजनड्ढr ओरमांझी। कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग की ओर से ओरमांझी के चुटूपालू गांव स्थित खीराबेड़ा गोरसेखा टांड में खेल मैदान का भूमिपूजन झाजमं के कार्यकारी अध्यक्ष बेलस तिर्की तथा गांव के पाहन राजा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल का मैदान नहीं होने से यहां के खिलाड़ियों को काफी कठिनाई होती है। इसको देखते ही यहां स्टेडियम को निर्माण किया जा रहा है। मौके पर झाजमं प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो, कुंदन कुमार, मोहन मुंडा, महादेव महली आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें