फोटो गैलरी

Hindi News राजधानी की 13 सड़कों के नाम बदलेंगे

राजधानी की 13 सड़कों के नाम बदलेंगे

राजधानी की 17 स्थलों को अब नए नाम से जाना जाएगा। पटना नगर निगम ने निगम क्षेत्र के तहत पड़नेवाली सड़कों, पार्क व चौक-चौड़ाहों के नामकरण की योजना तैयार की है। जनता की सहूलियत व मुहल्ले की पहचान के लिए...

 राजधानी की 13 सड़कों के नाम बदलेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी की 17 स्थलों को अब नए नाम से जाना जाएगा। पटना नगर निगम ने निगम क्षेत्र के तहत पड़नेवाली सड़कों, पार्क व चौक-चौड़ाहों के नामकरण की योजना तैयार की है। जनता की सहूलियत व मुहल्ले की पहचान के लिए इस योजना को तैयार किया गया है। निगम प्रशासन का कहना है कि जिन सड़कों का नया नामकरण बिहार नगरपालिका अधिनियम की धारा 2) के आधार पर किया जा रहा है। नए नामों के प्रस्ताव को सशक्त स्थायी समिति की मंजूरी मिल चुकी है और अब इसे 28 जनवरी को प्रस्तावित निगम बोर्ड की बैठक में ले जाया जा रहा है।ड्ढr ड्ढr इसमें सबसे अधिक 13 सड़कों के नामकरण का प्रस्ताव है। योजना के तहत राजधानी के मुख्य इलाकों की सड़कों को भी अब नयी पहचान मिलेगी। निगम ने दो पूर्व महापौर के नाम पर भी सड़क का नाम रखने की योजना बनायी है।ड्ढr ड्ढr इसमें पूर्व महापौर जमुना प्रसाद के नाम पर मारुफगंज रोड-पतल बाजार से अदरख घाट तक को जमुना प्रसाद पथ और पूर्व महापौर केएन सहाय के नाम पर राजकीय कन्या विद्यालय गुलजारबाग से चित्रगुप्त मंदिर नौजरघाट जानेवाली सड़क को केएन सहाय पथ के नाम से जाना जाएगा।ड्ढr इसके अलावा लोगों की मांग पर आशियाना मोड़, बेली रोड को शहीद विद्यार्थी चौक का नाम देने का प्रस्ताव है। साथ ही दीघा अल्पना सिनेमा आशियाना रोड मोड़ का नामकरण ठाकुर प्रसाद चौक और वाल्मिकी चक मोड़ को रामनारायण सिंह चौक के नाम से जाना जाएगा। वहीं सीसी-38, पीसी कॉलोनी के सामने वाले पार्क का नाम ओम शांति पार्क रखने का निर्णय लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें