फोटो गैलरी

Hindi Newsमणिपुर में सरकारी अधिकारी के घर पर ग्रेनेड हमला

मणिपुर में सरकारी अधिकारी के घर पर ग्रेनेड हमला

अज्ञात उग्रवादियों ने मणिपुर में एक सरकारी अधिकारी के आवास पर ग्रेनेड से हमला किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार उग्रवादियों ने इंफाल ईस्ट जिले के काबो लिकाई इलाके...

मणिपुर में सरकारी अधिकारी के घर पर ग्रेनेड हमला
एजेंसीWed, 13 Oct 2010 12:02 PM
ऐप पर पढ़ें

अज्ञात उग्रवादियों ने मणिपुर में एक सरकारी अधिकारी के आवास पर ग्रेनेड से हमला किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार उग्रवादियों ने इंफाल ईस्ट जिले के काबो लिकाई इलाके में रहने वाले राज्य विद्युत विभाग के एक अधिशासी अभियंता राजबाबू के आवास पर ग्रेनेड दागा।

हमले में एक दुपहिया क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि अधिकारी और उनका परिवार सुरक्षित हैं। जांच से पता चला है कि उग्रवादियों ने इस अधिकारी से कुछ समय पहले 10 लाख रुपए मांगे थे।

पुलिस का कहना है कि विभिन्न उग्रवादी संगठन पिछले कुछ महीने से अपनी आर्थिक मांगे पूरी करवाने का दबाव बनाने के लिए अधिकारियों, सरकारी ठेकेदारों और व्यवसायियों पर लगातार हमले कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें