फोटो गैलरी

Hindi Newsहीरो होंडा ने राष्ट्रमंडल खेलों पर आधारित बाइक उतारी

हीरो होंडा ने राष्ट्रमंडल खेलों पर आधारित बाइक उतारी

दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो होंडा ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों के ऑफर के तहत 46,300 रुपये कीमत की पैशन प्रो बाइक बाजार में उतारी है। कम्पनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं विक्रय) अनिल दुआ...

हीरो होंडा ने राष्ट्रमंडल खेलों पर आधारित बाइक उतारी
एजेंसीFri, 08 Oct 2010 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो होंडा ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों के ऑफर के तहत 46,300 रुपये कीमत की पैशन प्रो बाइक बाजार में उतारी है।

कम्पनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं विक्रय) अनिल दुआ ने कहा, ''हमें विश्वास है कि यह बाइक खेल प्रेमी युवाओं को इसके खास डिजाइन और शानदार फीचर्स के कारण काफी पसंद आएगी।''

कम्पनी के मुताबिक यह बाइक खेलों में कम्पनी के जुड़ाव को प्रदर्शित करने के लिए तैयार की गई है। दुआ ने कहा, ''नई बाइक सफेद रंग के स्पोर्टी लुक वाली है इसमें खेलों के रंगों का इस्तेमाल करते हुए नीले और हरे रंग के ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है।''

बाइक के साइड कवर पर 19वें राष्ट्रमंडल खेल 2010 का लोगो लगाया गया है। इस बाइक को दो अन्य वाहनों सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर प्रो के साथ बाजार में उतारा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें