फोटो गैलरी

Hindi Newsमालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात बाधित

मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात बाधित

झारखंड के लातेहार जिले में शुक्रवार सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे एक दर्जन से अधिक रेलगाडियों का परिचालन बाधित हो गया। धनबाद रेल डिविजन के जनसंपर्क अधिकारी अमरेंद्र दास ने बताया,...

मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात बाधित
एजेंसीFri, 08 Oct 2010 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के लातेहार जिले में शुक्रवार सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे एक दर्जन से अधिक रेलगाडियों का परिचालन बाधित हो गया।

धनबाद रेल डिविजन के जनसंपर्क अधिकारी अमरेंद्र दास ने बताया, ''रिचूगाट्टा और डेमो स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ। इस घटना की वजह से अप और डाउन दोनों रूटों पर रेल यातायात बाधित हुआ है।''

दास ने बताया कि रेल यातायात दोबारा शुरू होने में कम से कम एक दिन का समय लगेगा। कई रेलगाडियों के मार्ग में तब्दीली की गई है और एक दर्जन रेलगाडियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रांची से नई दिल्ली तक जाने वाली गरीब रथ को रद्द कर दिया जाएगा।

रेलवे के अधिकारी अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं लगा पाये हैं। मालगाड़ी में कुल 58 डिब्बे लगे हुए हैं और इसपर लदा कोयला भारत कुकिंग कोल लिमिटेड का है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें