फोटो गैलरी

Hindi Newsखाद्य महंगाई दर घटकर 16.24 प्रतिशत हुई

खाद्य महंगाई दर घटकर 16.24 प्रतिशत हुई

देश की खाद्य महंगाई दर 25 सितम्बर को समाप्त सप्ताह में हल्की गिरावट के साथ 16.24 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले के सप्ताह में यह दर 16.44 प्रतिशत दर्ज की गई थी। देश के कई इलाकों में बाढ़ के...

खाद्य महंगाई दर घटकर 16.24 प्रतिशत हुई
एजेंसीThu, 07 Oct 2010 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की खाद्य महंगाई दर 25 सितम्बर को समाप्त सप्ताह में हल्की गिरावट के साथ 16.24 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले के सप्ताह में यह दर 16.44 प्रतिशत दर्ज की गई थी। देश के कई इलाकों में बाढ़ के कारण प्रभावित हुई आपूर्ति व्यवस्था अब सामान्य हो रही है।

प्राथमिक क्षेत्र की वस्तुओं की महंगाई दर इस सप्ताह बढ़कर 18.53 प्रतिशत हो गई है जो कि पूर्व सप्ताह में 18.31 प्रतिशत थी। सरकार ने 14 सितम्बर को थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष बदलकर 2004-05 कर दिया था इससे पहले इस सूचकांक की गणना 1993-94 के आधार वर्ष के अनुरूप होती थी। विभिन्न जिंसों के भारांश में भी परिवर्तन किया गया है।

पिछले दो सप्ताहों की महंगाई दर की गणना नए आधार वर्ष के अनुरूप की गई है। खाद्य पदार्थो की महंगाई दर में 14 अगस्त के बाद से तेजी दर्ज की गई। पिछले एक महीने में इस दर में 6.4 प्रतिशत की तेजी आई है। खाद्य पदार्थो की बढ़ती महंगाई के कारण भारतीय रिजर्व बैंक पर अपनी सख्त मौद्रिक नीति जारी रखने का दबाव बढ़ा है।

रिजर्व बैंक ने सितम्बर में अपनी रिवर्स रेपो दर में 50 और रेपो दर में 25 आधार अंक की वृद्धि की थी। इस सप्ताह पिछले साल की तुलना में प्रमुख खाद्यान्नों की कीमतों में हुआ उतार-चढ़ाव निम्नानुसार है:

मोटे अनाज:5.26 प्रतिशत
चावल:3.86 प्रतिशत
गेहूं:6.49 प्रतिशत
दालें:4.44 प्रतिशत
सब्जियां:7.65 प्रतिशत
फल:15.65 प्रतिशत
दूध:24.88 प्रतिशत
आलू:(-)5०.81 प्रतिशत
प्याज:9.85 प्रतिशत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें