फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रमंडल-खेल : पाकिस्तान के भारोत्तोलन दल ने हटने की धमकी दी

राष्ट्रमंडल-खेल : पाकिस्तान के भारोत्तोलन दल ने हटने की धमकी दी

पाकिस्तान की भारोत्तोलन टीम ने दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के उद्धाटन समारोह में ध्वज थामने को लेकर पाकिस्तानी एथलीटों के दल के प्रमुख के साथ हुई कहासुनी के बाद इन खेलों से हटने की धमकी दी...

राष्ट्रमंडल-खेल : पाकिस्तान के भारोत्तोलन दल ने हटने की धमकी दी
एजेंसीMon, 04 Oct 2010 12:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की भारोत्तोलन टीम ने दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के उद्धाटन समारोह में ध्वज थामने को लेकर पाकिस्तानी एथलीटों के दल के प्रमुख के साथ हुई कहासुनी के बाद इन खेलों से हटने की धमकी दी है।

भारोत्तोलन टीम के कोच शेख राशिद ने स्थानीय समाचार पत्र 'डॉन' को बताया कि भारोत्तोलन में पाकिस्तान के स्वर्ण पदक विजेता शुजाउद्दीन मलिक जवाहरलान नेहरू स्टेडियम में रविवार शाम उद्धाटन समारोह में ध्वज थामकर पाकिस्तानी दल का नेतृत्व करने वाले थे। परंतु आखिरी मौके पर पाकिस्तानी दल के प्रमुख मुहम्मद अली शाह ने खुद नेतृत्व करने का फैसला किया।

अखबार के अनुसार इससे भारोत्तोलन टीम के सदस्य आहत हुए और उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी ध्वज शुजाउद्दीन के हाथों में होना चाहिए। इसके बाद शाह और भारोत्तोलकों में कहासुनी हो गई। शाह ने ध्वज शुजाउद्दीन को सौंपने से मना कर दिया।

राशिद ने कहा कि अगर शाह ने माफी नहीं मांगी तो हमारे खिलाड़ी खेलों में भाग नहीं लेंगे और स्वदेश लौट जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें