फोटो गैलरी

Hindi Newsमजबूत हो रहे हैं अमेरिका-चीन ऐतिहासिक संबंध: क्लिंटन

मजबूत हो रहे हैं अमेरिका-चीन ऐतिहासिक संबंध: क्लिंटन

आगामी एक अक्टूबर को चीन के 61वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां के नागरिकों को बधाई देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि दोनों देशों की जनता के बीच के ऐतिहासिक संबंध मजबूत हो रहे...

मजबूत हो रहे हैं अमेरिका-चीन ऐतिहासिक संबंध: क्लिंटन
एजेंसीThu, 30 Sep 2010 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

आगामी एक अक्टूबर को चीन के 61वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां के नागरिकों को बधाई देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि दोनों देशों की जनता के बीच के ऐतिहासिक संबंध मजबूत हो रहे हैं और वे उन्हें एक दूसरे से जोड़ना जारी रखे हुए हैं।

क्लिंटन ने एक बयान में कहा हमारे लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंध गहरे हो रहे हैं और वे हमें एक साथ जोड़ना जारी रखे हुए हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि इस साल हमने शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान—प्रदान को बढ़ावा देने के मकसद से नई कोशिशों की शुरुआत की है जिसके तहत अगले चार सालों में एक लाख अमेरिकी छात्रों को मैंडेरिन सीखने के लिए चीन भेजा जाना है। वे वहां चीनी नागरिकों के आतिथ्य—सत्कार का भी अनुभव हासिल करेंगे।

क्लिंटन ने कहा कि दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह उन्हें भी शंघाई वर्ल्ड एक्सपो में शिरकत कर यह प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला कि चीन ने हालिया सालों में कितना कुछ हासिल किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें