फोटो गैलरी

Hindi Newsआईएमएफ बोर्ड में भारत का कोटा बढ़ेगा आईएमएफ प्रमुख

आईएमएफ बोर्ड में भारत का कोटा बढ़ेगा: आईएमएफ प्रमुख

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रमुख डोमिनिक स्ट्रास काहन ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में बेहतर ढंग से सुधार हो रहा है और आईएमएफ बोर्ड में भारत को ज्यादा कोटा मिलेगा।    ...

आईएमएफ बोर्ड में भारत का कोटा बढ़ेगा: आईएमएफ प्रमुख
एजेंसीWed, 29 Sep 2010 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रमुख डोमिनिक स्ट्रास काहन ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में बेहतर ढंग से सुधार हो रहा है और आईएमएफ बोर्ड में भारत को ज्यादा कोटा मिलेगा।
   
उन्होंने कहा कि आईएमएफ बोर्ड में भारतीय कोटा अधिक होना चाहिए। मुझे लगता है कि जो समाधान हम चुनेंगे उससे न केवल भारत का कोटा बढ़ेगा, बल्कि 187 देशों के बीच भारत की रैंकिंग भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कोटा बढ़ाए जाने के बावजूद कुछ लोग यह तर्क दे सकते हैं कि यह बढ़ोतरी पर्याप्त नहीं है। लेकिन कोटा में बदलाव खेल का अंत नहीं है क्योंकि अगले कुछ वर्षों में और एक दौर की समीक्षा होगी।
   
आईएमएफ और विश्व बैंक की अगले सप्ताह वार्षिक बैठक से पहले यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि यह कदम दर कदम प्रक्रिया है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अगुवाई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस बैठक में हिस्सा लेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें