फोटो गैलरी

Hindi News नक्सली हमले में बाल-बाल बचे डीएसपी

नक्सली हमले में बाल-बाल बचे डीएसपी

आमस थाने के ताराडीह गांव के समीप गुरुवार की मध्य रात्रि जीटी रोड पर घात लगाए नक्सलियों के हमले में शेरघाटी के डीएसपी बलिराम कुमार चौधरी बाल-बाल बच गए। रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला उस समय हुआ जब...

 नक्सली हमले में बाल-बाल बचे डीएसपी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आमस थाने के ताराडीह गांव के समीप गुरुवार की मध्य रात्रि जीटी रोड पर घात लगाए नक्सलियों के हमले में शेरघाटी के डीएसपी बलिराम कुमार चौधरी बाल-बाल बच गए। रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला उस समय हुआ जब माओवादियों के बंद के मद्देनजर अति व्यस्त जीटी रोड पर दौड़ने वाले वाहनों की सुरक्षा में डीएसपी खुद गश्ती कर रहे थे। डीएसपी सड़क के किनारे एक मोबाइल टावर के निकट संदिग्ध गतिविधि देखकर रूके थे कि नक्सलियों ने फायरिंग शुरूड्ढr कर दी।ड्ढr ड्ढr पुलिस उपाधीक्षक अपनी बुलेटप्रुफ जिप्सी में थे। उनके साथ आधा दर्जन जवान भी थे। डीएसपी ने बताया कि नक्सलियों की ओर से आठ-दस राउंड गोलियां चलाई गईं जिसमें तीन-चार गोलियां जिप्सी में आकर लगी। उन्होंने बताया कि माओवादियों का इरादा मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचाने का था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें