फोटो गैलरी

Hindi Newsकुख्यात तानाशाह हिटलर की पेंटिंग्स की होगी नीलामी

कुख्यात तानाशाह हिटलर की पेंटिंग्स की होगी नीलामी

तानाशाह एडोल्फ हिटलर द्वारा 1908 के आसपास बनायी गयी पेंटिंग्स के एक दुर्लभ संग्रह की इस माह नीलामी होने जा रही है। ये पेंटिंग्स हिटलर के जीवनकाल के उन दिनों की हैं जब वह बतौर पेंटर संघर्ष कर रहा...

कुख्यात तानाशाह हिटलर की पेंटिंग्स की होगी नीलामी
एजेंसीMon, 27 Sep 2010 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

तानाशाह एडोल्फ हिटलर द्वारा 1908 के आसपास बनायी गयी पेंटिंग्स के एक दुर्लभ संग्रह की इस माह नीलामी होने जा रही है। ये पेंटिंग्स हिटलर के जीवनकाल के उन दिनों की हैं जब वह बतौर पेंटर संघर्ष कर रहा था।

हिटलर के तेल चित्रों में खेत खलिहानों, चारागाहों, गिरिजाघरों, गांव के दृश्य और एक कतार में स्थापित फैक्ट्रियों का विशेष रूप से चित्रण मिलता है। उसकी ऐसी ही एक पेंटिंग को एक लाख 50 हजार पाउंड मिलने की संभावना है।

डेली टेलीग्राफ में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। आस्ट्रिया के सुदूर उत्तरी हिस्से में किसी वकील ने एक जायदाद खरीदी थी और ये पेंटिंग्स उसी जायदाद में पायी गयी थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें