फोटो गैलरी

Hindi News अभी तो जादू देखा है, टोना बाकी है : लालू

अभी तो जादू देखा है, टोना बाकी है : लालू

रेल मंत्री लालू यादव ने कहा है कि रेलवे को मुनाफे में लाने के कारण बहुत से लोग उन्हें जादूगर कहते हैं लेकिन ‘मैं कहता हूं कि अभी तो जादू देखा है, टोना बाकी है। यह तो अभी झांकी है पूरा पिक्चर बाकी...

 अभी तो जादू देखा है, टोना बाकी है : लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल मंत्री लालू यादव ने कहा है कि रेलवे को मुनाफे में लाने के कारण बहुत से लोग उन्हें जादूगर कहते हैं लेकिन ‘मैं कहता हूं कि अभी तो जादू देखा है, टोना बाकी है। यह तो अभी झांकी है पूरा पिक्चर बाकी है।’ नेताजी सुभाषचंद्र बोस के महानिष्क्रमण दिवस के मौके पर शुक्रवार को गोमो जंक्शन का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जंक्शन, गोमो करने के लिए आयोजित समारोह में लालू पूर रंग में थे। उन्होंने कहा कि तीन दिनों बाद रांची-दिल्ली-रांची गरीब रथ ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। इसमें एक हाार किलोमीटर के लिए मात्र 550 रुपये का किराया होगा। उससे कम दूरी के लिए आधे पैसे देने होंगे। इसके बाद वे मजाकिया लहो में आ गए, ‘यानि दो किलो खस्सी के दाम पर एसी का मजा मिलेगा। जिसके पास पैसा नहीं होगा, उसके लिए हम बुद्धि दे दिए हैं। उसको यही करना होगा कि जहां गरीब रथ आएगी, वहां एसी में एक तरफ से घुसना होगा और दूसरा गेट से बाहर निकल जाना होगा। उसका भी सपना पूरा हो जाएगा।’ इस पर भीड़ से आवाज आई कि ‘टीटीई पकड़ लेगा’ तो उन्होंने कहा, ‘टीटीई एतना एक्िटव थोड़े ही है। लालू हाल ही जापान से लौटे हैं और जहां भी जाते हैं, इसका जिक्र जरूर करते हैं। यहां भी उन्होंने इस अंदाज में जिक्र किया, ‘जब हम जापान जा रहे थे तो कोई कहा कि वहां खाना नहीं मिलेगा। अपना आदमी कोई नहीं है। हम सत्तू और दातून बांध कर ले गए थे। लेकिन वहां गए तो 20 हाार बिहारी मिल गए।’ भीड़ को नियंत्रित करने का उनका अंदाज नहीं बदला है। मीडिया वालों को मंच के करीब आने से रोकने पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगाई और कहा, ‘हप.. मीडिया वालों को कितना खदेड़ोगे?’ दूसरी ओर राजद कार्यकर्ता शोर मचा रहे थे, तो उन्होंने कहा, ‘शांति से बैठो। उछल-कूद बंद करो। नहीं तो 302 में बंद करा दूंगा।’ राजद का बैनर लेकर आगे बढ़ने की कोशिश करने वालों से रल मंत्री ने कहा, ‘आपको दिखता नहीं है? आगे बच्चे बैठे हैं। दब जाएंगे। इस तरह अनुशानहीनता दिखाइएगा, तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि रल मंत्री बनने के बाद उन्होंने रलवे का चौतरफा विकास किया। आज रलवे 20 हाार करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुका है। फिर बोले, ‘और मैं दावा करता हूं कि इस बार जब बजट पेश करूंगा तो एक एक लाख करोड़ रुपये का लाभ दिखाकर ही बाहर आऊंगा।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें