फोटो गैलरी

Hindi Newsचीनी उत्पादन 28 प्रतिशत बढ़कर 2.4 करोड़ टन की उम्मीद

चीनी उत्पादन 28 प्रतिशत बढ़कर 2.4 करोड़ टन रहने की उम्मीद

खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि अधिक गन्ना उत्पादन को देखते हुये नये चीनी वर्ष 2010-11 में चीनी उत्पादन 50 लाख टन बढ़कर 2.4 करोड़ टन हो सकता है। नया चीनी वर्ष अगले महीने शुरू हो रहा...

चीनी उत्पादन 28 प्रतिशत बढ़कर 2.4 करोड़ टन रहने की उम्मीद
एजेंसीFri, 24 Sep 2010 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि अधिक गन्ना उत्पादन को देखते हुये नये चीनी वर्ष 2010-11 में चीनी उत्पादन 50 लाख टन बढ़कर 2.4 करोड़ टन हो सकता है। नया चीनी वर्ष अगले महीने शुरू हो रहा है।

सितंबर में समाप्त होने जा रहे 2009-10 चीनी वर्ष में 1.88 करोड़ टन चीनी उत्पादन होने का अनुमान है। पवार ने कहा कि गन्ना खेती का रकबा पिछले वर्ष से काफी अधिक है तथा चीनी का उत्पादन 2. 3 करोड़ टन से कहीं अधिक होगा। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर यह बढ़कर 2. 4 करोड़ टन हो जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में अधिक बरसात से फसल प्रभावित नहीं होगी बल्कि इससे गन्ना फसल को लाभ होगा। सरकार द्वारा जारी पहले अनुमान के अनुसार 2010-11 के फसल वर्ष में गन्ने का उत्पादन 17 फीसदी बढ़कर 32 करोड़ 49 लाख टन होने का अनुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें