फोटो गैलरी

Hindi News राज्य में बिजली संकट

राज्य में बिजली संकट

राज्य में एक बार फिर बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। घंटों लोडशेडिंग की गयी। बार - बार लोडशेडिंग किये जाने से लोगों को काफी परशान हुई। बिजली संकट के कारण पेय जलापूर्ति भी बाधित रही। टीवीएनएल की दोनों...

 राज्य में बिजली संकट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में एक बार फिर बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। घंटों लोडशेडिंग की गयी। बार - बार लोडशेडिंग किये जाने से लोगों को काफी परशान हुई। बिजली संकट के कारण पेय जलापूर्ति भी बाधित रही। टीवीएनएल की दोनों यूनिट के ब्रेक डाउन हो जाने के कारण राज्य में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। टीवीएनएल प्लांट में जिस बेल्ट के माध्यम से कोयले की आपूर्ति की जाती है, उसमें तकनीकी खराबी आ गयी। इस कारण कोयले की आपूर्ति ठप हो गयी। नतीजतन प्लांट की एक नंबर यूनिट से अपराह्न 1.25 बजे से बिजली उत्पादन ठप हो गया। इस यूनिट से शाम के 5.30 बजे से पुन: बिजली उत्पादन शुरू किया गया। वहीं दूसर नंबर की यूनिट से दो बजे से बिजली का उत्पादन ठप हो गया। सुखमणि सुख अमृत प्रभ नाम..रांची। गुरुसिंह सभा के तत्वावधान में मेन रोड गुरुद्वारा में छह मई को सुखमणि साहिब का पाठ प्रारंभ हुआ। स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों ने सुखमणि सुख अमृत प्रभ नाम, भगत जना के मन विश्राम.. पाठ किया। महासचिव परमजीत सिंह चाना ने बताया कि श्री गुरु अजरुन देवजी का शहीदी दिवस 16 जून को मनाया जायेगा। संध्या चार बजे से पांच बजे तक प्रतिदिन पाठ होगा। मौके पर सतनाम कौर, सुरंद्र कौर, सुरजीत कौर, प्रीतम कौर उपस्थित थे। इधर स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा में भी यह पाठ चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें