फोटो गैलरी

Hindi News आसिफ डोप मामले में फेसला नहीं, फिर होगी बैठक

आसिफ डोप मामले में फेसला नहीं, फिर होगी बैठक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जांच ट्रिब्यूनल के समक्ष शनिवार को मुंबई में पेश हुए पाकिस्तान के विवादित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन मामले में कोई फैसला नहीं लिया जा...

 आसिफ डोप मामले में फेसला नहीं, फिर होगी बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जांच ट्रिब्यूनल के समक्ष शनिवार को मुंबई में पेश हुए पाकिस्तान के विवादित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन मामले में कोई फैसला नहीं लिया जा सका। इस बात पर फैसला लेने के लिए कि आसिफ को कितनी सजा दी जाए, एक बार फिर ट्रिब्यूनल की बैठक होगी। आसिफ की तरफ से कराची स्थित उनके वकील शाहिद करीम और स्थानीय वकील रवि सिंघानी ने वानखेडे स्टेडियम के क्रिकेट सेंटर में हुई सुनवाई के दौरान ट्रिब्यूनल के समक्ष उनका पक्ष रखा। इस ट्रिब्यूनल में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, अधिवक्ता शिरीष गुप्ते और मेडिकल विशेषज्ञ रवि बापट शामिल हैं। ट्रिब्यूनल की सुनवाई के दौरान बाधा डालने की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताआें की धमकी के मद्देनजर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। आसिफ को गत वर्ष मई में आईपीएल के पहले टूर्नामेंट के दौरान डोप परीक्षण में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था। उसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक आईपीएल ट्रिब्यूनल आसिफ पर दो वर्ष तक का प्रतिबंध लगा सकता है। अगर ऐसा होता है तो आसिफ का आईपीएल के साथ करार रद्द कर दिया जाएगा। गत दिनों आईपीएल में आसिफ की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी उन्हें टीम से मुक्त कर दिया। वैसे आसिफ ने फिलहाल पाकिस्तानी टीम में वापसी को अपनी प्राथमिकता बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें