फोटो गैलरी

Hindi News सविता समाचा ने लोस का टिकट माँगा

सविता समाचा ने लोस का टिकट माँगा

सविता (नाई) समाा ने शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कपरूरी ठाकुर की 86वींोयंती पर गांधी भवन सभागार में मनाए गए समारोह में लोकसभा का टिकट देने की माँग की। सविता समाा ने कपरूरी ठाकुर केोन्मदिवस...

 सविता समाचा ने लोस का टिकट माँगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सविता (नाई) समाा ने शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कपरूरी ठाकुर की 86वींोयंती पर गांधी भवन सभागार में मनाए गए समारोह में लोकसभा का टिकट देने की माँग की। सविता समाा ने कपरूरी ठाकुर केोन्मदिवस 24ोनवरी पर सार्वानिक अवकाश घोषित करने व रााधानी में उनकी भव्य प्रतिमा लगाने की भी माँग की। इस अवसर पर समाावादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनार पिछड़ीोातियों को एकाुट करने के लिए प्रत्येकोिले में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करने का ऐलान किया।ड्ढr पूर्व मुख्यमंत्री श्री ठाकुर कीोयंती पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में रायसभा सदस्य रामनारायण साहू ने कहा कि पिछड़ीोातियों को एक मंच पर लाने के लिए मार्च तक पिछड़ा सम्मेलन होंगे। मुख्य अतिथि शिवपाल यादव ने लोगों से कपरूरी ठाकुर के आचरण से सबक लेने की अपील की। सविता समाा के नेता विनोद सविता ने नाईोाति को भी दलितोाति में शामिल करने की माँग की। सम्मेलन में पूर्व सहकारिता मंत्री शारदानंद अंचल, ओमप्रकाश सिंह, उर्मिला राापूत एमएलसी रामआसर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश सिंह, सुरन्द्र सिंह यादव, सीताराम निषाद ने समाा से सपा का साथ देने की अपील की। पिछड़ा वर्ग समाा ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को सोने का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता कौशल किशोर नाईोी ने की।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें