फोटो गैलरी

Hindi Newsबीएमडब्ल्यू इंडिया उत्पादन बढ़ाने पर 70 करोड़ रुपये खर्च करेगी

बीएमडब्ल्यू इंडिया उत्पादन बढ़ाने पर 70 करोड़ रुपये खर्च करेगी

जर्मनी की कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने मंगलवार को कहा कि भारत में उसकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 5,400 कार सालाना कर दी गयी है और वह इसमें और विस्तार के लिए वर्ष 2012 तक 70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त...

बीएमडब्ल्यू इंडिया उत्पादन बढ़ाने पर 70 करोड़ रुपये खर्च करेगी
एजेंसीTue, 21 Sep 2010 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्मनी की कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने मंगलवार को कहा कि भारत में उसकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 5,400 कार सालाना कर दी गयी है और वह इसमें और विस्तार के लिए वर्ष 2012 तक 70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी।

बीएमडब्ल्यू की पूर्णस्वामित्व वाली भारतीय कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया का विनिर्माण संयंत्र चेन्नई में स्थित है। फिलहाल इसकी उत्पादन क्षमता 3,000 कार सालाना हो गयी है। कंपनी भारत में अब तक 110 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। कंपनी ने यह नहीं कहा कि 2012 तक इसमें और कितनी वृद्धि होगी।
    
बीएमडब्ल्यू के निदेशक फ्रैंक पीटर ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय बाजार में हमारे लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं, जो हमारी वैश्विक कारोबार को भी मजबूती प्रदान करेगी।
    
कंपनी ने कहा कि उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए दो साल में 70 करोड़ रुपये का और निवेश किया जाएगा। यह सालाना 5400 कार की विनिर्माण क्षमता के अतिरिक्त होगी। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू अपने कर्मचारियों की संख्या को भी 200 से बढ़ाकर 400 तक करने की योजना बना रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें