फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 20 हजार के पार

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 20 हजार के पार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ। इससे पहले दिन के कारोबार में इसने 20,088.96 अंक के पिछले...

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 20 हजार के पार
एजेंसीTue, 21 Sep 2010 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ। इससे पहले दिन के कारोबार में इसने 20,088.96 अंक के पिछले 32 महीनों के सर्वोच्च स्तर को छुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 95.45 अंक (0.48 प्रतिशत) बढ़कर 20,001.55 पर जबकि निफ्टी 28.60 अंक (0.48 प्रतिशत) बढ़कर 6,009.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 20,088.96 अंक का पिछले 32 महीनों का सर्वोच्च स्तर छुआ। सेंसेक्स 17 जनवरी 2008 के बाद पहली बार 20,000 अंक के स्तर के ऊपर पहुंचा है। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 19,860.88 अंक का निम्न स्तर भी छुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी सूचकांक ने 6,032.80 अंक के उच्च और 5,961.85 अंक के निम्न स्तर तक कारोबार किया।

शेयर बाजार में यह तेजी विदेशी निवेशकों की जोरदार खरीददारी के चलते आई है। इस महीने विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में तीन अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। इसके अलावा मौजूदा साल में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में अब तक 11.59 अरब डॉलर का निवेश किया है। सेंसेक्स पिछले केवल 15 कारोबारी सत्रों में 2,100 अंक बढ़ा है।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 79.60 अंक (-0.98 प्रतिशत) गिरकर 8,078.35 अंक पर बंद हुआ वहीं स्मॉलकैप सूचकांक 138.11 अंक (-1.34 प्रतिशत) गिरकर 10,176.35 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई पर सूचना प्रौद्योगिकी (2.43 प्रतिशत), प्रौद्योगिकी (1.62 प्रतिशत) और पूंजीगत वस्तु (1.12 प्रतिशत) सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। हेल्थकेयर (1.05 प्रतिशत), ऊर्जा (0.44 प्रतिशत) और ऑटोमोबाइल्स (0.11 प्रतिशत) सूचकांकों में भी मजबूती दर्ज की गई।

वहीं एफएमसीजी (-1.34 प्रतिशत), रियल्टी (-1.30 प्रतिशत) और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं (-0.67 प्रतिशत) सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाले सूचकांक रहे। धातु, तेल एवं गैस और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सूचकांक भी गिरावट के साथ बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें