फोटो गैलरी

Hindi News रांची-दिल्ली की एसी यात्रा 505 रुपये में

रांची-दिल्ली की एसी यात्रा 505 रुपये में

बहुप्रतीक्षित रांची-दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को मात्र 505 रुपये में एसी बोगी में सफर का आनंद मिल सकेगा। डीओएम डॉ एसके अहिरवार के अनुसार ट्रेन पहली बार 28 जनवरी को अपराह्न...

 रांची-दिल्ली की एसी यात्रा 505 रुपये में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुप्रतीक्षित रांची-दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को मात्र 505 रुपये में एसी बोगी में सफर का आनंद मिल सकेगा। डीओएम डॉ एसके अहिरवार के अनुसार ट्रेन पहली बार 28 जनवरी को अपराह्न दो बजे रांची से दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसी दिन हटिया-चोपन एक्सप्रेस का भी उद्घाटन किया जायेगा। रांची से नयी दिल्ली गरीब रथ के सभी कोच एसी-थ्री श्रेणी के हैं। 18 कोच के इस ट्रेन में पार्सल बोगी भी है। ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। रांची से दिल्ली के लिए गरीब रथ ट्रेन की संख्या-2877 है, जबकि नयी दिल्ली से रांची के लिए खुलनेवाली ट्रेन का नंबर-2878 है। 25 जनवरी के बाद से ट्रेन में टिकट आरक्षण शुरू होने की संभावना है। रांची से खुलने के बाद ट्रेन का ठहराव बोकारो स्टील सिटी रलवे स्टेशन पर होगा। डीओएम ने बताया कि उद्घाटन के लिए गरीब रथ का परिचालन बुधवार को किया जा रहा है। इसके बाद यह निर्धारित दिन और समय के अनुसार चलेगी।28 जनवरी को रांची-नयी दिल्ली गरीबरथ ट्रेन का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा। इस दिन ट्रेन रांची से डालटनगंज, गढ़वा, जपला, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर के बाद नयी दिल्ली पहुंचेगी। 31 जनवरी को गरीब रथ रांची आयेगी और दो फरवरी से नियमित रूट से निर्धारित समय से चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें