फोटो गैलरी

Hindi News अविलंब खत्म करायें अराजपत्रितों की हड़ताल

अविलंब खत्म करायें अराजपत्रितों की हड़ताल

राज्यपाल सैयद सिब्ते राी ने 24 जनवरी को राजभवन में आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव एके बसु, विकास आयुक्त एसके चौधरी, वित्त सचिव राजबाला वर्मा, गृह, कार्मिक सचिव जेबी तुबिद...

 अविलंब खत्म करायें अराजपत्रितों की हड़ताल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यपाल सैयद सिब्ते राी ने 24 जनवरी को राजभवन में आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव एके बसु, विकास आयुक्त एसके चौधरी, वित्त सचिव राजबाला वर्मा, गृह, कार्मिक सचिव जेबी तुबिद और राज्यपाल के प्रधान सचिव सुधीर त्रिपाठी शामिल थे। राज्यपाल ने हड़ताल की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि अविलंब हड़ताल समाप्त करायें। राज्यपाल ने अधिकारियों से बारी-बारी से यह जाना कि अब तक जो उनके द्वारा निर्देश दिये गये हैं, उसका कितना अनुपालन हुआ है। उन्होंने काम में और तेजी लाने का निर्देश दिया। राज्यपाल 24 जनवरी की शाम चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ गये। वहां वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 25 जनवरी को शाम तक रांची लौटेंगे।ड्ढr राजभवन में फाइलों का अंबारड्ढr राष्ट्रपति शासन लगने के बाद राजभवन में अब फाइलों का अंबार लग गया है। राज्यपाल दो दिन दिल्ली प्रवास पर थे। 24 जनवरी को भी सुबह आकाशवाणी और दूरदर्शन में 26 जनवरी की पूर्व संध्या का भाषण रिकार्डिग कराने में बीता। इसके बाद राज्यपाल ने कुछ फाइलों का निपटाया।ड्ढr सलाहकार प्रोजेक्ट भवन में बैठेंगेड्ढr राज्यपाल के तीनों सलाहकार प्रोजेक्ट भवन में बैठेंगे। उनके बैठने के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। सभी सलाहकार संभवत: 26 या 27 जनवरी को योगदान देंगे। स्टीफन मरांडी के चैंबर में जी कृष्णन, दुलाल भुइयां के चैंबर में सुनीला बसंत और जोबा मांझी के चैंबर में टीपी सिन्हा बैठेंगे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें