फोटो गैलरी

Hindi Newsरिजर्व बैंक के कदम से ऋण होगा महंगा: बैंकर

रिजर्व बैंक के कदम से ऋण होगा महंगा: बैंकर

रिजर्व बैंक के मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो और रिवर्स रेपो में वृद्धि के कारण अक्टूबर से आवास, वाहन और कंपनी ऋण महंगा हो सकता है। बैंकरों का कहना है कि मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के...

रिजर्व बैंक के कदम से ऋण होगा महंगा: बैंकर
एजेंसीThu, 16 Sep 2010 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

रिजर्व बैंक के मध्य तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो और रिवर्स रेपो में वृद्धि के कारण अक्टूबर से आवास, वाहन और कंपनी ऋण महंगा हो सकता है। बैंकरों का कहना है कि मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिये रिजर्व बैंक के कदम के कारण अगले महीने से ब्याज दरों में वृद्धि हो सकती है।

रेपो और रिवर्स रेपो में क्रमश: 0.25 फीसदी व 0.50 फीसदी की वृद्धि के बाद बैंक आफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक आर के बख्शी ने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत में ब्याज दरों में संशोधन हो सकता है और उसके उपर जाने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें