फोटो गैलरी

Hindi Newsवेदांता खनन परियोजना अवैध राहुल गांधी

वेदांता खनन परियोजना अवैध : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को उड़ीसा के नियामगिरी में वेदांता की बॉक्साइट खनन परियोजना को अवैध करार दिया। परियोजना को केंद्र से पर्यावरण मंजूरी नहीं मिली थी। संवाददाताओं के एक सम्मेलन में एक...

वेदांता खनन परियोजना अवैध : राहुल गांधी
एजेंसीThu, 16 Sep 2010 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को उड़ीसा के नियामगिरी में वेदांता की बॉक्साइट खनन परियोजना को अवैध करार दिया। परियोजना को केंद्र से पर्यावरण मंजूरी नहीं मिली थी। संवाददाताओं के एक सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में गांधी ने कहा कि वहां जो कुछ भी हो रहा था वह अवैध था। यह कॉरपोरेट बनाम आदिवासियों का मुददा नहीं है, बल्कि मुख्य मुददा अवैध खनन का है। यह अपराध है।

26 अगस्त को नियामगिरी में आदिवासियों की एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने लंदन स्थित समूह को बॉक्साइट खनन परियोजना को पर्यावरण मंजूरी नहीं मिलने को परियोजना का विरोध करने वाले आदिवासियों की जीत करार दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें