फोटो गैलरी

Hindi Newsकुरान मामला: कश्मीर में ईरानी टीवी चैनल पर रोक

कुरान मामला: कश्मीर में ईरानी टीवी चैनल पर रोक

जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने सोमवार को स्थानीय केबल संचालकों द्वारा प्रसारित किए जा रहे ईरानी टेलीविजन चैनल प्रेस टीवी पर उस समय रोक लगा दी, जब घाटी में प्रदर्शनकारी इस अफवाह पर कर्फ्यू का उल्लंघन कर...

कुरान मामला: कश्मीर में ईरानी टीवी चैनल पर रोक
एजेंसीMon, 13 Sep 2010 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने सोमवार को स्थानीय केबल संचालकों द्वारा प्रसारित किए जा रहे ईरानी टेलीविजन चैनल प्रेस टीवी पर उस समय रोक लगा दी, जब घाटी में प्रदर्शनकारी इस अफवाह पर कर्फ्यू का उल्लंघन कर गलियों में निकल आए कि अमेरिका में कुरान को अपवित्र कर दिया गया है।

राज्य के मुख्य सचिव एस.एस. कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ''हमने लोगों से अपील की है कि वे सच्चाई जाने बगर किसी खबर पर यकीन न करें, क्योंकि सिर्फ प्रेस टीवी पर कथित रूप से पवित्र कुरान को अपवित्र किए जाने की खबर प्रसारित की गई है, दुनिया के किसी और समाचार चैनल पर नहीं।''

कपूर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हमने स्थानीय केबल संचालकों द्वारा प्रसारित किए जा रहे प्रेस टीवी पर रोक लगाने का फैसला किया है।''

मुख्य सचिव ने ईरानी समाचार चैनल पर खबर आने के बाद उत्तरी कश्मीर के तमांग कस्बे में उग्र भीड़ द्वारा ईसाई मिशनरी स्कूल पर हमला करने की घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया।

उन्होंने कहा, ''यह अफवाह धर्म विरोधी कारिस्तानी का रूप देते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई गई है। लोगों को इन सब पर ध्यान नहीं देना चाहिए।''

मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल ने कथित तौर पर कुरान को अपवित्र करने की खबर प्रसारित नहीं की है, क्योंकि यह खबर अपुष्ट है।

घटना के बाद सचिवालय में फौरन बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में प्रधान सचिव (गृह) बी.आर. शर्मा एवं पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोड़ा भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि प्रेस टीवी की खबर में अमेरिका के कुछ स्थानों पर कुरान की प्रतियां जलाए जाने का दावा किए जाने पर घाटी में कई स्थानों पर हिंसा भड़क उठी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें