फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान में बाढ़ से सैकड़ों बच्चे लापता

पाकिस्तान में बाढ़ से सैकड़ों बच्चे लापता

पाकिस्तान में आई भयावह बाढ़ के बाद से सैकड़ों बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' ने राहत एजेंसियों के हवाले से गुरुवार को कहा कि करीब एक करोड़ अभिभावक अपने बच्चों से अलग हो गए थे...

पाकिस्तान में बाढ़ से सैकड़ों बच्चे लापता
एजेंसीFri, 10 Sep 2010 10:47 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में आई भयावह बाढ़ के बाद से सैकड़ों बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' ने राहत एजेंसियों के हवाले से गुरुवार को कहा कि करीब एक करोड़ अभिभावक अपने बच्चों से अलग हो गए थे और उनमें से कई को अभी भी अपने बच्चों के बारे में पता नहीं चला है।

ब्रिटिश संस्था 'सेव द चिल्ड्रन' के प्रवक्ता के अनुसार इस समय गुम हुए बच्चों की वास्तविक संख्या का पता लगाना कठिन है लेकिन वह सैकड़ों में हो सकती है।

उन्होंने कहा कि उनका संगठन अभिभावकों के साथ बच्चों का पता लगाने और उनसे मिलाने के काम में व्यापक पैमाने पर लगा हुआ है।

पाकिस्तान में राहत संस्था ऑक्सफेम के प्रमुख के अनुसार कुछ अभिभावकों को अपने बच्चों के जीवित बचे होने पर संदेह है।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों को खोज निकालना भी एक बड़ी चुनौती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें