फोटो गैलरी

Hindi News स्लमडॉग मिलेनेयर को मिला एसएजी सम्मान

स्लमडॉग मिलेनेयर को मिला एसएजी सम्मान

मुंबई की झुग्गी झोपडी के एक नौजवान की खाकपति से करोड़पति बनने की कहानी पर आधारित हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनेयर’ सफलता के झंडे गाडते हुए 15वें स्क्रीन एक्टर गिल्ड (एसएजी) पुरस्कार जीतकर आस्कर...

 स्लमडॉग मिलेनेयर को मिला एसएजी सम्मान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई की झुग्गी झोपडी के एक नौजवान की खाकपति से करोड़पति बनने की कहानी पर आधारित हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनेयर’ सफलता के झंडे गाडते हुए 15वें स्क्रीन एक्टर गिल्ड (एसएजी) पुरस्कार जीतकर आस्कर पुरस्कार पाने की दिशा में एक पायदान और चढ़ गई है। ब्रिटिश निर्माता डैनी बोयल की इस फिल्म ने सिने जगत के प्रतिष्ठित सम्मान गोल्डन ग्लोब और फिर स्क्रीन प्रोडय़ूसर्स गिल्ड अवार्ड जीतने के बाद रविवार रात लास एंजेलिस में आयोजित एसएजी पुरस्कार पर भी कब्जा जमा कर आस्कर पुरस्कारों की होड़ में अपने दावे को मजबूती प्रदान की है। स्लमडॉग मिलेनेयर को उदीयमान अभिनय प्रतिभा को सामने लाने के लिए यह सम्मान दिया गया। फिल्म में लोकप्रिय कार्यक्रम कौन बनेगा करोडपति के प्रस्तोता का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड कलाकार अनिल कपूर ने एसएजी अवार्ड मिलने को बड़ी कामयाबी बताते हुए इसे हिन्दी सिनेमा के लिए ऐतिहासिक और यादगार क्षण बताया। हालीवुड अभिनेत्री ऐंजेलिना जोली के साथ डिनर के दौरान अनिल कपूर ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में आना निसंदेह अविश्वसनीय है। समारोह में समलैंगिक अधिकारों की वकालत करने वाली फिल्म ‘मिल्क’ में दमदार अदाकारी के लिए इसके अभिनेता स्यां पेन को सर्वश्रेष्ठ कलाकार का सम्मान दिया गया। इसके अलावा ’डाऊट’ फिल्म में कैथोलिक चर्च की नन का किरदार निभाने वाली बुजुर्ग अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप को सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। आस्ट्रेलिया के दिवंगत अभिनेता हीथ लेजर को द डार्क नाईट में जोकर की सशक्त भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार का पुरस्कार दिया गया। जबकि नाजी युग की याद ताजा करने वाली फिल्म ‘द रीडर’ में जर्मन महिला का रोल निभाने वाली ब्रिटिश अदाकारा केट विंसलेट को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें