फोटो गैलरी

Hindi Newsइजरायल को भी चाहिए 'एयरफोर्स वन'

इजरायल को भी चाहिए 'एयरफोर्स वन'

इजरायली वित्त मंत्रालय ने एक निविदा जारी करके विमान कंपनियों को अमेरिकी राष्ट्रपति के आवागमन में उपयोग होने वाले 'एयरफोर्स वन' जैसा विमान डिजाइन करने को कहा है। नया विमान अति विशिष्ट व्यक्तियों के...

इजरायल को भी चाहिए 'एयरफोर्स वन'
एजेंसीMon, 06 Sep 2010 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

इजरायली वित्त मंत्रालय ने एक निविदा जारी करके विमान कंपनियों को अमेरिकी राष्ट्रपति के आवागमन में उपयोग होने वाले 'एयरफोर्स वन' जैसा विमान डिजाइन करने को कहा है। नया विमान अति विशिष्ट व्यक्तियों के परिवहन में उपयोग होगा या फिर इसे सरकारी उपयोग के लिए दिया जाएगा।

विमान को अगले 15 वर्ष तक सेवा में रहना होगा और इसे तेल भरने के लिए धरती पर उतरने से पहले कम से कम 10,000 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होना चाहिए। विमान में वरिष्ठ अधिकारियों के लिए अलग कक्ष, एक मल्टीमीडिया कांफ्रेंस कक्ष, उपग्रह संचार व्यवस्था, सहायकों और अंगरक्षकों के लिए स्थान उपलब्ध होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें