फोटो गैलरी

Hindi Newsचेक वापसी मेमो पर वापसी की तिथि लिखने के निर्देश

चेक वापसी मेमो पर वापसी की तिथि लिखने के निर्देश

भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी अधिसूचित बैंकों को चेक के लौटने और चेक बांउस होने स्थिति में चेक वापसी पर रिटर्न मेमो में वापसी तिथि का उल्लेख करने का निर्देश दिया है।   रिजर्व बैंक द्वारा जारी...

चेक वापसी मेमो पर वापसी की तिथि लिखने के निर्देश
एजेंसीFri, 03 Sep 2010 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी अधिसूचित बैंकों को चेक के लौटने और चेक बांउस होने स्थिति में चेक वापसी पर रिटर्न मेमो में वापसी तिथि का उल्लेख करने का निर्देश दिया है।
 
रिजर्व बैंक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उसे जानकारी मिली है कि कुछ बैंक इस प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे हैं जबकि बैंकों का इस प्रक्रिया का स्वत: ही पालन करना चाहिए। उसका कहना है कि रिटर्न मेमो वैधानिक कार्रवाई की स्थिति में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन जाता है।
 
यूनिफार्म रेगुलेशन एण्ड रूल्स फोर बैंकर्स क्लियरिंग हाउस (यूआरआरबीसीएच) के नियम छह में यह साफ तौर पर कहा गया है कि बगैर भुगतान के चेक के वापस लौटने की स्थिति भुगतान नहीं किए जाने का कारण बताया जाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें